घर का AC अब बस में...गाड़ी में घर वाला एसी लगा देख हक्के बक्के रह गए लोग, बोले- गर्मी से बचने का तगड़ा जुगाड़

Moving AC Room: इस बस को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि इसमें घर वाला स्प्लिट AC लगा होगा. इस अनोखी बस का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलता-फिरता AC रूम, देख लोग बोले- ये टेक्नोलॉजी नहीं टेक्नोलोजिया है

Split AC Installed on a Bus: आमतौर पर AC बसों में इनबिल्ट एयर कंडीशनिंग सिस्टम होता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी बस में घर वाला स्प्लिट AC देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस (Viral AC Bus India) के पीछे स्प्लिट AC का आउटडोर यूनिट लगा हुआ नजर आ रहा है. यह अनोखा नजारा (Bus With Home AC Goes Viral) देखकर लोग दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग धड़ल्ले से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए मौज ले रहे हैं.

क्या है इस अनोखी AC बस की खासियत? ( Split AC on Bus Viral Video) 

वायरल वीडियो में एक यात्री अपनी कार से यह अनोखी बस रिकॉर्ड करता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस (Moving AC Room Bus) के पिछले हिस्से में एक स्प्लिट AC का आउटडोर यूनिट फिट किया गया है, जैसा आमतौर पर घरों की दीवारों पर लगा होता है. इस वीडियो को देखकर लोग मजेदार (Jugaad Innovation India) कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया बता रहे हैं, तो कुछ इसे भारतीयों की जुगाड़ तकनीक का शानदार उदाहरण मान रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, अब तो बस भी 5-स्टार होटल जैसी लगने लगी. वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, भाई, यह तो चलता-फिरता AC रूम हो गया.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

AC बस- तकनीक या मजाक? (Trending Bus AC Video)

वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर लाखों लोग देख चुके हैं. इसे देखकर लोग न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं. AC के इस जुगाड़ को देखकर हर कोई चर्चा कर रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि यह बस यात्रियों को ज्यादा कंफर्ट देने के लिए इस तरह मॉडिफाई (Social Media Trending Video) की गई होगी. वहीं, कुछ लोग इसे सिर्फ एक अस्थायी सेटअप मान रहे हैं. AC बस का यह अनोखा जुगाड़ (Weird Inventions) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. चाहे यह एक प्रयोग हो या मजेदार ट्रेंड, लेकिन इसने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: OM Birla On Rahul Gandhi | CM Yogi | Bihar Board 12th Result | Waqf Bill Protest