एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस बार जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें दो एयर होस्टेस को फेमस पंजाबी गाने पर बेहद प्यारा डांस करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

इंटरनेट की दुनिया मे रोजाना कोई ना कोई ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है, जिस पर लोगों का दिल आ जाता है. खासकर अगर वो डांस वीडियो (Dance Video) हो तो फिर बात है. दरअसल डांस वीडियोज को लोग खूब पसंद करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कमाल के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा डांस वीडियो तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपका चेहरा भी खुशी से खिलखिला उठेगा.

सोशल मीडिया पर इस बार जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें  दो एयर होस्टेस को फेमस पंजाबी गाने पर बेहद प्यार डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस बार जिन एयर होस्टेस का वीडियो वायरल हुआ है, वो स्पाइस जेट की हैं. एयर होस्टेस का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है. नतीजतन ज्यादातर लोग एयर होस्टेस के डांस की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने शानदार तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.

यहां देखिए डांस वीडियो-

Advertisement

ये भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन ने पेश की मानवता की मिसाल, शादी के दिन लिया नेत्रदान करने का संकल्प

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयर होस्टेस एक ऐसे ब्रिज पर है, जो कि एयरपोर्ट (Airport) के टर्मिनल गेट से फ्लाइट तक जाता है. वीडियो में नजर आ रही एयर होस्टेस उमा और उनकी साथी ने स्पाइस जेट की ड्रेस पहनीं हुई है और बहुत ही एनर्जी के साथ पंजाबी गाने डांस कर रही है अब तक उमा के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके डांस को जमकर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये वीडियो 3 दिन पुराना है, जिसको लगातार देखा जा रहा है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एयर होस्टेस उमा और उनकी सहयोगी को एक पंजाबी गाने 'ना ना' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है, आपको बता दें कि इस गाने को मशहूर सिंगर मिकी सिंह और जोनिता गांधी ने गाया था. वीडियो में दोनों एयर होस्टेस पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज पर डांस करतीं हुईं नजर आ रही हैं. लोगों को एयर होस्टेस के डांस मूव्स का काफी पसंद आ रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की वापसी, कितनी बदल जाएगी दुनिया? | America | Russia | China | India