बेटे की मेहनत देख मां को हुआ गर्व, मैसेज में लिखी ऐसी बात, पढ़कर बेटा ही नहीं हर कोई हो गया इमोशनल

मां ने अपने बेटे की मेहनत और परिवार के प्रति उसकी जिम्मेदारी की तारीफ करते हुए लिखा- “हर बार जब तुम घर आते हो, तुम अपने परिश्रम से इस घर को कुछ कीमती देते हो. तुमने मेरा सपना पूरा किया है.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटे की मेहनत देख मां को हुआ गर्व

Mother Message to Son Goes Viral: इंटरनेट पर एक बेटे और मां के बीच का दिल छू लेने वाला व्हाट्सऐप चैट लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. एक रेडिट यूज़र ने अपनी मां का मैसेज शेयर किया, जो उसने दीवाली के बाद काम पर निकलते ही भेजा था. पोस्ट का टाइटल था- “दीवाली के बाद जब मैं काम पर निकला, मां ने ये मैसेज भेजा.”  मां ने अपने बेटे की मेहनत और परिवार के प्रति उसकी जिम्मेदारी की तारीफ करते हुए लिखा- “हर बार जब तुम घर आते हो, तुम अपने परिश्रम से इस घर को कुछ कीमती देते हो. तुमने मेरा सपना पूरा किया है.”

मां के शब्दों ने जीता दिल

मां ने आगे लिखा, “मेरे इयररिंग्स और अब ये LED… मैं अपने बेटे पर गर्व करती हूं. तुम मेरे लिए एक आशीर्वाद हो. खुश रहो हमेशा.” बेटे ने जवाब में लिखा - “बहुत-बहुत धन्यवाद मां, अब तो और भी बहुत कुछ आने वाला है.” इन प्यारे शब्दों ने लाखों दिलों को छू लिया है. लोगों का कहना है कि मां का आशीर्वाद और गर्व महसूस करना ही असली सफलता है.

Mom sent as soon as I left for work after Diwali
byu/random__zeus inIndian_flex

लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं

पोस्ट वायरल होते ही हजारों यूज़र्स ने इसे शेयर किया और कमेंट्स में लिखा, “ज़िंदगी की सबसे बड़ी जीत यही है, जब मां कहे कि उसे तुम पर गर्व है.” एक यूज़र ने लिखा, "यही असली फ्लेक्स है. माता-पिता की खुशी ही सबसे बड़ी उपलब्धि है." एक और ने कहा, “इंसान जिंदगी भर यही सुनना चाहता है, कि मां खुश है और गर्व महसूस करती है.” कई यूज़र्स ने अपनी कहानियां भी साझा कीं. एक ने लिखा कि उसने हाल ही में अपनी मां के लिए एयर फ्रायर खरीदा, और उनके चेहरे की मुस्कान देखकर लगा जैसे पूरी मेहनत सफल हो गई.

असली “रियल फ्लेक्स”- मां को खुश देखना

इस पोस्ट ने यह याद दिलाया कि मां की खुशी ही सबसे बड़ा ‘फ्लेक्स' है, न कि गाड़ी, पैसा या शोहरत. जैसा एक यूज़र ने लिखा, “तुम्हारे पास वो है, जो बहुतों के पास नहीं, मां का गर्व और आशीर्वाद.”

यह भी पढ़ें: शेरनी के शिकार से ही शख्स ने निकाला मांस, आग पर पकाकर, फिर जो किया, देखकर लोग बोले- ये है असली बॉन्डिंग!

दिवाली में पाकिस्तान में भी गूंजा राम-राम! मिठाई की दुकानों पर लगी भीड़, मिठाईयों का दाम कर देगा हैरान

पेड़ के नीचे आराम फरमा रहा था शेरनियों का झुंड, हाथी राजा ने स्वैग में ली एंट्री, आगे जो हुआ, नजारा चौंका देगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Akhilesh Singh का NDA Manifesto पर तंज, Tejashwi पर क्या बोले? NDTV Powerplay
Topics mentioned in this article