हेलमेट में छिपा बैठा था सांप, जैसे ही शख्स ने लगाया, तो हुआ कुछ ऐसा कि दहल गया दिल

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स को हेलमेट के अंदर छिपे बैठे सांप को चिमटे की मदद से बाहर निकालते देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हेलमेट में छिपे बैठ सांप को शख्स ने इस तरह निकाला बाहर

Snake In Helmet Incident: बारिश के मौसम में अक्सर रेंगने वाले जीव घरों या फिर गाड़ियों में छिपकर बैठ जाते हैं. ऐसे में कई बार जरा सी अनदेखी या लापरवाही जान पर बन सकती है. सोचिए क्या हो जब एक ही फूंकार से मौत की नींद सुला देने वाला सांप आपके सामने आ जाए. यकीनन आपकी भी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी. दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें एक शख्स हेलमेट के अंदर छिपे सांप को चिमटे की मदद से बाहर निकालता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स हेलमेट के अंदर छिपे बैठे सांप को चिमटे से बाहर निकालता नजर आ रहा है. ये वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस बात का खास ख्याल रखे कि, बारिश के मौसम में चीजों को चेक करने के बाद ही इस्तेमाल में लें. गर्मी और बारिश के मौसम में अक्सर सांपों को घरों और गाड़ियों में से निकलते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद खुद की आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. 13 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
 

Advertisement

ये भी देखें- बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'