डिपार्टमेंटल स्टोर से सामान खरीदते नज़र आईं स्मृति ईरानी, फोटो शेयर कर बताया, कैसा होता है एक पत्नी का जीवन...

उन्होंने जो तस्वीर शेयर की, उसमें स्मृति ईरानी को एक डिपार्टमेंटल स्टोर से घर के लिए कुछ जरूरी सामान उठाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डिपार्टमेंटल स्टोर से सामान खरीदते नज़र आईं स्मृति ईरानी

आपको क्या लगता है कि बूढ़े होने के लक्षण क्या हैं? अगर आप केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की मानें, तो 'छुट्टी मनाने वालों के साथ मेल-मिलाप' करने के बजाय घर के कामों को करना एक अलग ही मजा है. यह 'एक पत्नी का जीवन' है और राजनेता ने इसे इंस्टाग्राम पर इस साधारण तस्वीर के साथ शेयर किया.

उन्होंने जो तस्वीर शेयर की, उसमें स्मृति ईरानी को एक डिपार्टमेंटल स्टोर से घर के लिए कुछ जरूरी सामान उठाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इस कैप्शन के साथ खुद की तस्वीर शेयर की, "आप जानते हैं कि आप बूढ़े हो रहे हैं जब छुट्टी मनाने वालों के साथ घूमने के बजाय काम करना पसंद किया जाता है."

देखें Photo:

दोस्तों और सहकर्मियों के पास इस चित्र के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ था. एकता कपूर ने लिखा, 'मास्क लगाए मेरी दोस्त काफी खूबसूरत लग रही है. भावना सोमाया ने लिखा, "हर चरण का एक अर्थ है." बता दें कि स्मृति ईरानी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं.

Featured Video Of The Day
Patna AIIMS Doctors Strike: हड़ताल पर Resident Doctors, MLA Chetan Anand पर लगाया मारपीट का आरोप