स्मृति ईरानी ने खास अंदाज़ में देवर को विश किया बर्थडे, शेयर की Throwback Photo, बोलीं- आप हमेशा एक दोस्त रहेंगे

स्मृति ईरानी ने अपने देवर कैजाद ईरानी (Kaizad Irani) को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए दो तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्मृति ईरानी ने खास अंदाज़ में देवर को विश किया बर्थडे

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने अपने देवर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक शानदार पोस्ट शेयर किया है. वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं. लोग भी इनकी सभी पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. स्मृति ईरानी ने अपने देवर कैजाद ईरानी (Kaizad Irani) को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी (Zubin Irani) की शादी की है, जहां कैजाद को समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में स्मृति ईरानी को कैजाद को केक खिलाते देखा जा सकता है.

स्मृति ईरानी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आपने एक भाई के रूप में शादी में मेरा हाथ दिया, न कि देवर के रूप में. 50 वर्षों में से हमने 30 साल एक साथ बिताए हैं, आप हमेशा एक दोस्त रहेंगे. आप दयालु, उदार और प्यार करने वाले हैं. 50वां जन्मदिन मुबारक हो @iranikaizad. माफ करें, मैं सेलिब्रेट नहीं कर पाई. अगले 50 वर्षों में #birthdaywishes #brotherfromanothermother और अधिक यादें बनाने के लिए तत्पर हैं.”

देखें Photo:

Advertisement

पोस्ट को अबतक 31 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं. लोग ने कमेंट सेक्शन में कैज़ाद ईरानी के जन्मदिन की शुभकामनाओं की बौछार कर दी है. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी पोस्ट पर कमेंट किया. बता दें कि स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी ने 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. वे जोहर और जोश ईरानी के माता-पिता हैं.

Advertisement

विशालकाय मगरमच्छ जू वैन से बाहर निकला, सड़क पर रेंगने लगा

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer