किस्से कहानियों में नहीं प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस में यकीन रखता है यह स्मार्ट कौआ, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक कौए का वीडियो ऐसे लोगों के लिए सीख बन कर आया है, जो बोतल से पानी पीने के लिए मटके वाली टेक्निक नहीं लगाता, बल्कि इसके लिए नई ट्रिक आजमाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कौए ने बोतल से ऐसा पीया पानी, VIDEO देख याद आ जाएगी 'बचपन की कहानी'

अक्सर लोग वैसा ही करते हैं, जैसा अतीत के किस्से-कहानियों में देखा और सुना है, ऐसे लोग अपने रास्ते नहीं बनाते, बल्कि बने बनाए रास्ते पर ही चलते हैं. एक कौए का वीडियो ऐसे लोगों के लिए सीख बन कर आया है. इंस्टाग्राम पर एक स्मार्ट कौए का वीडियो सामने आया है, जो बोतल से पानी पीने के लिए मटके वाली टेक्निक नहीं लगाता, बल्कि इसके लिए नई ट्रिक आजमाता है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौए के सामने प्लास्टिक की बोतल में पानी रखा है और साथ ही कुछ छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़े भी पड़े हैं. बोतल में पानी आधे से अधिक है, कौआ इन पत्थरों को बोतल में डालकर आसानी से पानी पी सकता है, लेकिन वो ऐसा नहीं करता बल्कि अपनी नई तकनीक आजमाता है. वह अपनी चोंच से बोतल को नीचे गिरा देता और इससे पानी गिरने लगता है और कौआ पानी पी लेता है. इसके बाद कौआ कुछ पानी सेव करके भी बोतल में रख लेता है.

Advertisement

इस चालाक कौए का वीडियो इंस्टाग्राम पर meme central नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर इस कौए के नए तरीके की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भले थोड़ा ही पानी पीया, लेकिन अपने चुने तरीके से पीया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छी ट्रिक.' बता दें कि स्कूल की किताबों में ऐसे ही चालाक कौए की कहानी हम सब ने पढ़ी होगी, जो मटके में पत्थर डालता है, जिससे पानी ऊपर आ जाता है और कौआ पानी पी लेता है. 

Advertisement

* ""बेजुबान जानवर को बड़ी ही बेरहमी से परेशान करते नजर आए लोग, IAS ने Video शेयर कर लिख दी ऐसी बात
* 'Skydiving से पहले महिला ने हवा में की एक्सरसाइज, VIDEO देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
* "देसी जुगाड़ से बनी इलेक्ट्रिक जीप से इंप्रेस हुए Anand Mahindra, टैलेंट देख फैन हुए बिजनेसमैन

Advertisement

देखें वीडियो- रणबीर कपूर का कैजुअल लुक में दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: वक्फ कानून की धारा 40 में ऐसा क्या था जिस पर Parliament में जमकर हुई बहस?