महिला के चेहरे पर जीभ लपलपाते दो मुंहे सांप को देख आप भी रह जाएंगे सन्न

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो मुंह वाले सांप महिला के चेहरे पर जीभ लपलपाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कभी देखा है आपने दोमुंहा सांप? महिला के चेहरे पर जीभ लपलपाता सांप है बेहद दुर्लभ

सांप जिनके नाम भर से कई लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. इन्हें उन ज़हरीले जीवों में रखा गया है, जिनकी एक बाइट से ही इंसान का काम हमेशा के लिए तमाम हो सकता है, लेकिन अगर कोई इन्हीं सांपों से खेलता दिखे, तो शायद आप खुद की ही आंखों पर यकीन ना कर पाएं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो मुंहे सांप (Two Headed Snake Video) एक महिला के चेहरे पर जीभ (Woman Playing With Two Headed Snake) लपलपाते नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक नहीं बल्कि दो मुंह वाले सांप को अपने चेहरे पर घुमाती नज़र आ रही है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम गैबी निकोल (Gabby Nikolle) बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि महिला को जीव-जंतुओं में खासी दिलचस्पी है, फिर चाहे तो सांप हो या मगरमच्छ. बता दें कि गैबी फ्लोरिडा वाइल्ड्स एनिमल रेस्क्यू (Florida Wilds Animals Rescue) की को फाउंडर हैं, जो आए दिन अपने काम से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे.

Advertisement

Viral Video: स्कूबा डाइवर ने झींगे से कराया दांत साफ़ ! VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

इंटरनेट पर इस वीडियो को gabbynikolle नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये आपके चेहरे पर क्यों है ?' वहीं कई लोगों का कहना है कि उन्होंने अब तक कभी भी असल ज़िंदगी में ऐसा दोमुंहा सांप नहीं देखा है. पहली नजर में देखने पर यह वीडियो हर किसी की हवा टाइट कर सकता है.

Advertisement

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने