कार के डैशबोर्ड में छिपा था कॉर्न स्नेक, कड़ी मशक्क्त के बाद निकला बाहर
Dangerous Snake Found Inside Car: सांप के नाम भर से ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है. यूं तो सांपों की कई प्रजातियां होती हैं, जो कुछ ही सेकंड्स में किसी का भी काम तमाम कर सकती हैं. सोचिए अगर आप कहीं जा रहे हों और जाने से पहले ही आपकी जगह पर एक बड़ा सा सांप कुंडली मारे बैठा हो तो आपका रिएक्शन क्या होगा? यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी, जैसा कि हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे शख्स के साथ हुआ.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों आग का गोला बन रहीं AC बस? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon














