पेड़ के नीचे फन काढ़े महिला के ऊपर कुंडली मारकर बैठा था कोबरा, Video देख हो जाएंगे भौंचक्के

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी डर के मारे थर-थर कांप रहे हैं. वीडियो में फन काढ़े कोबरा एक महिला की पीठ पर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी महिला गजब की हिम्मत दिखा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महिला के ऊपर फन काढ़े बैठ था कोबरा, Video देख अटक जाएंगी सांसें!

सांप...जिसके नाम भर से लोग डर के मारे कांपने लगते हैं और अचानक सामने आ जाए, तो अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. सोचिए अगर वहीं सांप आपके ऊपर चढ़कर बैठ जाए, तो आपकी क्या हालत होगी. ऐसा ख्याल ही धड़कने तेज कर देता है, लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में एक महिला लेटी हुई नजर आ रही है, जिसकी पीठ पर कोबरा चढ़कर बैठा हुआ है. इस दौरान डर के मारे महिला की हालत खराब हो रही है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी महिला गजब की हिम्मत दिखा रही है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला की पीठ पर कोबरा चढ़कर बैठा हुआ नजर आ रहा है. कहते हैं कि जब मौत सिर पर सवार हो तो अच्छे-अच्छों की हिम्मत जवाब दे जाती है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला की हिम्मत देखकर आप भी इनकी तारीफ करे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि आम के पेड़ के नीचे रखी खटिया रखी हुई है, जिस पर एक महिला पेट के बल लेटी हुई है. वहीं झोपड़ी के ही बगल में एक छोटी सी गाय की बछिया खूंटे में बनी हुई है.

Advertisement

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि महिला के झपकी लेते ही एक कोबरा सांप उसकी पीठ पर धीरे से चढ़कर बैठ जाता है. शरीर पर कोबरा के चढ़ते ही महिला की आंख खुल जाती है. इस बीच महिला बिना शरीर हिलाए भगवान को याद करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, फन काढ़े यह कोबरा आधा महिला के पीठ पर चढ़ा है और आधा हवा में है. ‌इस बीच महिला को खतरे का आभास हो चुका होता है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी महिला बड़े ही धैर्य के साथ बिना कोई हरकत किए आवाजें निकाल रही है और सांप के अपने ऊपर से हटने का इंतजार कर रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'जब ऐसा होगा तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?? जानकारी के लिए बता दें कि सांप बिना कोई नुकसान पहुंचाए चंद मिनटों के बाद वहां से चला गया…'इस वीडियो को अब तक 25.4k व्यूज मिल चुके हैं. वहीं सात सौ से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

* ""सांप के साथ Selfie ले रहा था शख्स, लोग बोले- 'जिंदा है या गया'
* 'Video:'सिद्धू मूसेवाला के गाने पर एक साथ भांगड़ा करते नजर आए भारत और पाकिस्तान के जवान, वायरल हुआ VIDEO
* "लंगूरों को अपने बच्चे की तरह पालती-पोषती है यह महिला, मिलियंस बार देखा जा चुका है VIDEO

Advertisement


देखें वीडियो- सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने साथ की शॉपिंग

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए