ब्रिज पर घूम रहा था बब्बर शेरों का झुंड, नजारा देख कांप उठी बंदरों की टोली, जान बचाने कई फीट हवा में लटके

चौंका देने वाले इस वायरल वीडियो में बब्बर शेरों का झुंड पुल पर घूमता नजर आ रहा है. इस दौरान खुद की जान बचाने के लिए बंदरों की टोली कई फीट ऊपर हवा में अटकी नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुल पर घूमते बब्बर शेरों से बचकर छिपते नजर आई बंदरों की टोली, वायरल हो रहा वीडियो

अक्सर जंगल में खूंखार जानवरों के सामने आने से कई कमजोर जानवर बचते नजर आते हैं, क्योंकि अगर गलती से भी सामना हो गया तो शिकारी का शिकार बनना लगभग तय ही होता है. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें कमजोर जानवरों को खूंखार जानवरों का शिकार बनते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है, जिसमें शेरों के झुंड से खुद को बचाने के लिए पुल के नीचे बंदरों को छिपते देखा जा सकता है.

वीडियो में बंदरों की टोली पुल पर घूम रहे खूंखार बब्बर शेरों के झुंड से खुद को बचाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शेरों का झुंड पुल पर कभी टहल रहा है, तो कभी आराम फरमाता नजर आ रहा है. इस बीच पुल के नीचे लटके बंदरों की टोली खूंखार शिकारियों की नजरों से खुद को छिपाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नन्हें बंदर बिग कैट्स को मात देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बंदरों की टोली शेरों के झुंड से घिरी और कई फीट हवा में फंसी दिखाई पड़ रही है. वायरल वीडियो में बड़ा ही दिलचस्प और मज़ेदार क्षण लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Triple Murder In Delhi: ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली, मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर हत्या