'आई लव यू विनोद' चर्चा में शर्लिन चोपड़ा का ब्वॉयफ्रेंड! लोग पूछ रहे हैं आखिर कौन है Vinod

शर्लिन इस वीडियो में अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड का नाम रेत पर लिख रही हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कौतूहल मची है, कि आखिर ये सीक्रेट बॉय कौन हैं. इसे लेकर ढेरों यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sherlyn Chopra ने रेत पर लिखा अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड का नाम, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, आखिर कौन है ये विनोद

Sherlyn Chopra Writes Vinod In Sand Netizens Shocked: एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अक्सर उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं, हाल में उनका एक वीडियो (viral video) सामने आया, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर अब चर्चा में हैं. शर्लिन (Sherlyn Chopra video) इस वीडियो में अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड का नाम रेत (Sherlyn Chopra Writes Vinod In Sand) पर लिख रही हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कौतूहल मची है, कि आखिर ये सीक्रेट बॉय कौन है. इसे लेकर ढेरों सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

शर्लिन ने रेत पर ये क्या लिख दिया

इंस्टाग्राम पर विरल भियानी के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) रेत पर मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस बीच वह रेत पर अपनी उंगलियों से आई लव विनोद लिखती हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा जाता है कि विनोद कौन है तो वह बस हंस देती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई एक ही सवाल कर रहा है कि, ‘कौन है विनोद'. वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है, 'कौन है विनोद, जनता जवाब चाहती है.'

लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर महज कुछ घंटों में 56 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'विनोद सोच रहा होगा, जल्दी मुंबई का टिकट कटवाना होगा.' दूसरे ने लिखा, 'विनोद मर जाए ये देखने के बाद.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'कौन है विनोद ये तो बता दो.' चौथे ने लिखा, 'मेरा नाम विनोद है जी.'  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics