कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में शशि थरूर ने अपने एक सहयोगी के बच्चे की विद्यारंभ की रस्म को अपने हाथों से पूरा कराया. ये एक रस्म है, जिसमें बच्चा पहली बार विद्या और शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखता है. शशि थरूर ने दो साल के इस बच्चे से पहला अक्षर लिखवाया. ये बेहद प्यारा पल था, जिसे शशि थरूर ने खुद अपने सोशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इस पोस्ट की काफी तारीफ हो रही है. आपको बता दें कि ये बच्चा शशि थरूर के तिरुवनन्तपुरम के एक सहयोगी का है.
यहां देखें पोस्ट
लिखवाया 'ओम हरि श्री'
शशि थरूर ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए फोटो के साथ लिखा है, आज की पहली चीज, तिरुवनन्तपुरम के मेरे कुलीग प्रकाश अपने ढाई साल के बेटे अनन्तपद्माभम को मेरे पास विद्यारंभ के लिए लाए. आमतौर पर ये रस्म हर साल विद्यारंभ के वार्षिक दिन पर होती है, लेकिन सीखने की रस्म रोज होनी चाहिए. मैंने खुशी से अपने हाथों से चावल से भरी प्लेट में उसकी उंगलियों से ओम हरि श्री (मलयालम, संस्कृत और अंग्रेजी) लिखवाया. शायद उसे भी आनंद आया.
विजयादशमी पर होती है विद्यारंभ की रस्म
आमतौर पर विद्यारंभ की रस्म किसी बच्चे के पहली बार लिखने या पढ़ने के मौके पर होती है. इस रस्म में बच्चा पहली बार अपने हाथ से पहला अक्षर लिखता है. बच्चा चावल से भरी प्लेट पर अपना नाम लिखता है. आमतौर पर बच्चे की ये रस्म शिक्षक, स्कॉलर, विद्वान या किसी पंडित से करवाई जाती है. हालांकि, समय की बात करे तो विद्यारंभ साल में नवरात्रि के आखिरी दिन यानी विजयादशमी के दिन करवाई जाती है. शशि थरूर की माने तो पढ़ाई शुरू करने के लिए किसी मौके या शुभ मुहुर्त की जरूरत नहीं होती. विद्या शुरू करने के लिए हर मौका शुभ होता है, शायद इसीलिए शशि थरूर ने इस बच्चे का विद्यारंभ अपने हाथों से करवाया है.
ये भी देखें- Cannes Exclusive: Sunny Leone को रेड कार्पेट डेब्यू को लेकर है "Severe Anxiety"