शर्मनाक: ग्राहक ने फूड डिलीवरी कंपनी से कहा- मुस्लिम डिलीवरी बॉय मत भेजना, भड़क रहे हैं लोग

इस ट्वीट को ShaikTgfwda नाम के यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस ट्वीट के ज़रिए वो कह रहे हैं कि “Swiggy  इस तरह की धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एक्शन लें. किसी भी डिलीवरी बॉय का काम खाना पहुंचाना होता है. फिर वो हिंदू, मुस्लिम, ईसाई या सिख हो. खाने का कोई धर्म नहीं होता.” उन्होंने आगे लिखा “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कहा जाता है कि खाना का कोई धर्म नहीं होता है. इस दुनिया में रहने वाले सभी लोग खाना खाते हैं. हां, कुछ लोग शाकाहारी होते हैं और कुछ लोग मांसाहारी. अभी कई लोग ऐसे होते हैं, जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी की मदद से अपने घर पर ही खाना मंगाते हैं. इस क्रम में फूड डिलीवरी बॉय खाना लेकर घर-घर पहुंचाते हैं. फूड डिलीवरी बॉय नौकरी करते हैं. मगर कुछ लोग ऐसे हैं, जो उन्हें भी धर्म के ऐंगल से देखते हैं. तेलंगाना से एक मामला सामने आया है. यहां एक ग्राहक ने रेस्टोरेंट को सख्त हिदायत दी कि उसका खाना किसी मुस्लिम डिलीवरी बॉय के हाथों न भेजवाया जाए. इस चैट का स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद अब लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोग इस चैट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ट्वीट देखें

इस ट्वीट को ShaikTgfwda नाम के यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस ट्वीट के ज़रिए वो कह रहे हैं कि “Swiggy  इस तरह की धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एक्शन लें. किसी भी डिलीवरी बॉय का काम खाना पहुंचाना होता है. फिर वो हिंदू, मुस्लिम, ईसाई या सिख हो. खाने का कोई धर्म नहीं होता.” उन्होंने आगे लिखा “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना.”

इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर 3700 से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि एक हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिट्वीट किया है. कई यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस ट्वीट पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- स्वीगी, इस यूज़र को ब्लॉक करें, हमें इस देश और देशवासियों पर गर्व है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- शर्म आनी चाहिए, लोग ऐसी मानसिकता के साथ कैसे जी लेते हैं.

Featured Video Of The Day
Kedarnath Yatra 2025: Rudraprayag के Sonprayag में केदारनाथ यात्रियों पर लाठीचार्ज | Breaking News