लंदन की सड़कों पर धोनी को देख कर फैंस का जोश हुआ High, चिल्ला कर कहने लगे 'माही भाई-माही भाई!'

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी सड़क पर जा रहे हैं. उन्हें देखने के बाद फैंस पूरी तरह पागल हो गए और धोनी-धोनी कह कर चिल्लाने लगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि आज भी धोनी का क्रेज कम नहीं हुआ है. लोग इस वीडियो पर जम कर कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारतीय क्रिकेट में महेंद्र  सिंह धोनी एक ऐसे सितारे हैं, जो पूरी दुनिया में चमक रहे हैं. हिन्दुस्तान हो या पाकिस्तान या फिर इंग्लैंड, हर जगह लोग धोनी के फैन हैं. अभी हाल ही में धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी लंदन की सड़कों पर हैं. जब ये ख़बर उनके फैंस को पता चली तो फिर वो कहां रुकने वाले थे. लंदन की सड़कों पर ही वो धोनी-धोनी करने लगे. सुरक्षाकर्मी भारत के पूर्व कप्तान को बड़ी मुश्किल से ले जा रहे थे. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी सड़क पर जा रहे हैं. उन्हें देखने के बाद फैंस पूरी तरह पागल हो गए और धोनी-धोनी कह कर चिल्लाने लगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि आज भी धोनी का क्रेज कम नहीं हुआ है. लोग इस वीडियो पर जम कर कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी ब्लैक रंग की जींस पहनी है और चेक वाली शर्ट. ये ड्रेस धोनी पर ख़ूब फब रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं- धोनी भले ही टीम इंडिया में नहीं है, मगर उनका क्रेज कभी कम नहीं हुआ है.

वीडियो देखें- हैरान कर देंगे ऋषभ पंत के खेले गए शॉट्स: हार्दिक पांड्या

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS