Secret Behind Bath Towel: हम सब हर दिन टॉवल का इस्तेमाल करते हैं. नहाने के बाद, चेहरा पोंछने के बाद या बस किसी चीज को सुखाने के लिए, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टॉवल के सिरों पर बनी वो खास लाइनें आखिर होती क्यों हैं? और क्या इसका भी कोई मतलब होता है. अधिकांश लोग इन्हें केवल डिजाइन या शोभा का हिस्सा मानते हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है. इन लाइनों को कहा जाता है 'डोबी बॉर्डर (Dobby Borders)' और ये टॉवल की असली ताकत हैं.
डोबी बॉर्डर क्या होते हैं? (towel stripes meaning)
अगर आपने ध्यान दिया हो, तो टॉवल के किनारों पर थोड़ी मोटाई और पैटर्न वाला हिस्सा दिखाई देता है. यही डोबी बॉर्डर है...एक खास बुनाई तकनीक से बना हिस्सा जो टॉवल के किनारों को फटने, ढीला पड़ने और मुड़ने से बचाता है, यानी ये लाइनें केवल सुंदरता नहीं बढ़ातीं, बल्कि पूरे कपड़े को एक फ्रेम की तरह थामे रखती हैं.
ये भी पढ़ें:- कार की छत पर क्यों बनाई जाती हैं लंबी लकीरें? शर्त लगा लो बड़े-बड़े शौकीन भी खा जाएंगे मात
टॉवल की मजबूती का 'सेफ्टी जोन' (bath towel design secret)
डोबी बॉर्डर को आप टॉवल का सेफ्टी बेल्ट भी कह सकते हैं. इसकी बुनाई बाकी हिस्से से ज्यादा सघन होती है, जिससे यह लगातार निचोड़ने, धोने और खींचने के दबाव को झेल पाता है. इसी वजह से अच्छे क्वालिटी के टॉवल हमेशा अपने किनारों पर मजबूत बॉर्डर के साथ आते हैं. ये टॉवल को जल्दी खराब होने से रोकते हैं और उसे सालों तक नया बनाए रखते हैं.
सिर्फ लुक नहीं, टेक्नोलॉजी भी (hy towels have lines)
ये धारियां टॉवल को सिर्फ एस्थेटिक टच नहीं देतीं, बल्कि इंजीनियरिंग का कमाल हैं. यह पूरी बुनावट को स्थिर रखती हैं और टॉवल की अवशोषण क्षमता (absorbency) बढ़ाती हैं, यानी हर बार जब आप अपने टॉवल की लाइनें देखते हैं, समझ लीजिए...वो डिजाइन नहीं, स्मार्ट टेक्सटाइल साइंस का हिस्सा हैं जो आपके टॉवल को टिकाऊ बनाती हैं.
ये भी पढ़ें:- चौक-चौराहों पर लगी घोड़े की मूर्तियां खोलती हैं कई राज, टांगों की पोजिशन बताती है ये रहस्य
अगली बार टॉवल खरीदें तो ये जरूर देखें (dobby border towel benefits)
जब भी नया टॉवल खरीदें, उसके डोबी बॉर्डर पर ध्यान दें. यही छोटा-सा डिटेल तय करता है कि आपका टॉवल सिर्फ दिखने में अच्छा है या लंबे समय तक आपके काम का साथी बनेगा.
ये भी पढ़ें:- VIP के लिए हमेशा लाल कालीन ही क्यों बिछाई जाती है? जानिए 'रेड कार्पेट' का दिलचस्प इतिहास!
ये भी पढ़ें:- यहां मरना गैरकानूनी है...इन शहरों में मरने पर है रोक, जानिए इन अजीबोगरीब कानूनों के पीछे का राज














