समुद्र में मिला इंसानों जैसा दिखने वाला केकड़ा! दांत दिखाकर कर रहा 'स्माइल'

Weirdest Sea Creature: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक केकड़े की ऐसी अजीबोगरीब प्रजाति देखने को मिल रही है, जो किसी अजूबे से कम नहीं है. वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे इस केकड़े के दांत हूबहू इंसानों की तरह हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
समुद्र में मिला एक अजीबोगरीब केकड़ा, कैमरे में दांत दिखाकर कर रहा 'स्माइल'

Sea Creature with Human Teeth: यूं तो समुद्र की गहराइयों में कई अजीबोगरीब जीव विचरण करते हैं, जिनमें से कुछ के बारे में सभी को जानकारी है, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिससे लोग आज भी अज्ञात हैं. प्रकृति कई बार ऐसे जीव-जंतुओं को देखने को मौका देती है, जिसके बारे में आप-हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. हाल में एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसमें प्रकृति का एक अलग ही अजूबा देखने को मिल रहा है. तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर में केकड़े की एक अलग ही प्रजाति देखने को मिल रही है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

यहां देखें तस्वीर

दरअसल, समुद्र की गहराइयों में कई ऐसे जीव मौजूद हैं, जिनके बारे में कई बार तब पता चलता है, जब वो अक्सर मछुआरों के जाल में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक केकड़ा मछुआरे के जाल में फंस गया, जिसके बाद उसे जिसने भी देखा, बस देखता ही रह गया. इंटरनेट पर एक केकड़े की प्रजाति सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस केकड़े की खास बात यह है कि, इसके दांत बिल्कुल इंसानों जैसे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. बताया  जा रहा है कि, नॉर्वे के मछुआरे रोमन फेडोर्ट्सोव ने इंसानों जैसे दांत वाले इस क्रस्टेशियन की खोज की है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. 

Advertisement

मछुआरे रोमन के मुताबिक, सभी केकड़े एक जैसे होते हैं. प्रकृति ने उनमें कुछ आकर्षक और रोचक करने की कोशिश की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है. इस तस्वीर को अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने तो इस पोस्ट पर दांतों वाले केकड़े की प्रशंसा की है. एक यूजर ने लिखा है, 'थोड़े से डेंटल वर्क के बाद यह छोटा जीव बिल्कुल ठीक हो सकता है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये इंसानी दांत बहुत प्यारे हैं.' 

Advertisement

* ""सांप के साथ Selfie ले रहा था शख्स, लोग बोले- 'जिंदा है या गया'
* 'Video:'सिद्धू मूसेवाला के गाने पर एक साथ भांगड़ा करते नजर आए भारत और पाकिस्तान के जवान, वायरल हुआ VIDEO
* "लंगूरों को अपने बच्चे की तरह पालती-पोषती है यह महिला, मिलियंस बार देखा जा चुका है VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो- सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने साथ की शॉपिंग

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News