स्कूल यूनिफॉर्म में दोस्तों को बैठाकर बीच सड़क पर SUV चलाता दिखा बच्चा, Video ने छेड़ी बहस, यूजर्स बोले- बैड पैरेंटिंग

इनमें से एक बच्चे को व्यस्त सड़क पर गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सड़क सुरक्षा और अभिभावकों की निगरानी को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्कूल यूनिफॉर्म में दोस्तों को बैठाकर बीच सड़क पर SUV चलाता दिखा बच्चा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक बच्चा कई बच्चों के साथ ट्रैफिक में महिंद्रा XUV700 चला रहा है. यह क्लिप ऑनलाइन खूब शेयर की जा रही है, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चों का एक समूह SUV (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) के अंदर दिखाई दे रहा है. इनमें से एक बच्चे को व्यस्त सड़क पर गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सड़क सुरक्षा और अभिभावकों की निगरानी को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

यह वीडियो ठाणे का बताया जा रहा है, जिसमें एक बच्चा गाड़ी चला रहा है, जबकि अन्य बच्चे सनरूफ से बाहर झुके हुए हैं. जब एसयूवी ट्रैफिक के बीच से गुजरी, तो देखने वाले लोग हैरत में पड़ गए. वीडियो को मूल रूप से प्रतीक सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. सिंह ने कहा कि क्लिप को अनूप केमकर ने शेयर किया था. उन्होंने यह भी कहा कि इसे ठाणे (पश्चिम) के न्यू होराइजन स्कूल के पास, आनंद नगर के कावेसर में रिकॉर्ड किया गया था.

ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से, इस वीडियो को 22 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में इस बात पर ज़ोर दिया कि इस हरकत से न सिर्फ़ बच्चों को बल्कि दूसरे सड़क यूजर्स को भी गंभीर खतरा है.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

एक यूज़र ने कहा, "इस वीडियो में दिखाई गई गाड़ी को ज़ब्त कर लिया जाना चाहिए और इसके मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए", जबकि दूसरे ने कहा, "प्रतीक, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस पर पुलिस और अधिकारियों को टैग करते हुए एक उचित चेतावनी वीडियो बनाएं. आजकल यह एक बड़ा मुद्दा है. नाबालिगों में स्कूल के विदाई समारोह या वार्षिक समारोहों में कार या बाइक ले जाना एक चलन बन गया है."

Advertisement

इंटरनेट के एक हिस्से ने मुंबई पुलिस से हस्तक्षेप करने की मांग की, जबकि कई यूज़र्स ने अभिभावकों पर अपनी निराशा व्यक्त की क्योंकि उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस तरह की लापरवाही की अनुमति कैसे दी गई. जैसे-जैसे वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, इंटरनेट पर अधिकारियों से भविष्य में किसी भी तरह की खतरनाक घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया जा रहा है.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Rohit Sharma Test Captaincy: England के खिलाफ Test Series में Team India का नेतृत्व करेंगे रोहित?
Topics mentioned in this article