सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने हनुमान जयंती के मौके पर बनाई भगवान हनुमान की सुंदर मूर्ति

Hanuman Jayanti 2023: तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैंड आर्टिस्ट ने कितनी मेहनत से भगवान हनुमान की तस्वीर बनाई है. बालू पर उन्होंने अपनी कला से बेहद सुंदर मूर्ति बनाई है. इस तस्वीर की चर्चा हर जगह हो रही है. कई यूज़र्स ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक हर मौके पर कुछ न कुछ बनाते रहते हैं. बालू पर उनकी बनाई आर्ट की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी की रेत की मूर्ति बनाई है. इस मूर्ति की चर्चा हर तरफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्म का जश्न मनाने के लिए आयोजित होती है. इसको भारत, नेपाल और कुछ अन्य देशों में हिंदुओं द्वारा व्यापक रूप से मनाया जाता है. 

देखें तस्वीरें

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैंड आर्टिस्ट ने कितनी मेहनत से भगवान हनुमान की तस्वीर बनाई है. बालू पर उन्होंने अपनी कला से बेहद सुंदर मूर्ति बनाई है. इस तस्वीर की चर्चा हर जगह हो रही है. कई यूज़र्स ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.

Advertisement

देखें वीडियो

समाचार एजेंसी एएनआई ने इन तस्वीरों को शेयर की है. इस तस्वीर पर 2 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं कई यूज़र्स के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है- सुदर्शन पटनायक हमेशा मंत्रमुग्ध करते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- जय बजरंगबली!

Advertisement