'ऊ अंटावा' पर इस बच्ची की रॉकिंग परफॉर्मेंस देख इम्प्रेस हुईं सामंथा रुथ प्रभु, लिखा- मुझे और बेहतर करना चाहिए था

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी सी बच्ची का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो स्टेज पर खड़ी होकर बड़े ही शानदार तरीके से सामंथा रुथ प्रभु के हुक स्टेप्स को कॉपी करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'ऊ अंटावा' पर इस बच्ची की रॉकिंग परफॉर्मेंस देख इम्प्रेस हुईं सामंथा

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' का गाना 'ऊ अंटावा' रिलीज होने के इतने वक्त बाद भी इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है. गाने में सामंथा रुथ प्रभु के जबरदस्त परफॉर्मेंस ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था. एक बार फिर ये गाना सुर्खियों में है और इस बार एक प्यारी सी बच्ची ने इस पेपी बीट पर डांस कर खुद सामंथा रुथ प्रभु को ही इंप्रेस कर दिया है. बच्ची का डांस देखकर सामंथा और तृषा कृष्णन खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं.

यहां देखें वीडियो

बच्ची रोक, ऑडियंस शॉक्ड 

बेज-गोल्डन ट्रेडिशनल ड्रेस पहने ये छोटी सी बच्ची आयरा मरियम, फूलों से सजे मंच पर सामंथा रुथ प्रभु के हुक स्टेप्स को कॉपी करते हुए देखी जा सकती है. ये किसी वेडिंग फंक्शन की क्लिप लग रही है. ये प्यारी सी बच्ची दो और लड़कियों के साथ स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है, जो बाद में दूर चली गईं और आयरा ने अपने अमेज़िंग मूव्स से सुर्खियां बटोरीं. 

Advertisement

सामंथा ने पोस्ट किया बच्ची का वीडियो 

बच्ची का डांस देखकर खुद 'कुशी' एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इम्प्रेस हुईं और इसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जो अब गायब हो गया है. शेयर कर लिखा, 'इस वीडियो को देखकर, शायद मुझे बेहतर करना चाहिए था. नाचने का मौका कभी न छोड़ें और डांस करते समय रॉक करना न भूलें. आप सभी का शुक्रिया'. 

Advertisement

बच्ची पर लोगों ने लुटाया जमकर प्यार

सोशल मीडिया पर इस प्यारी सी बच्ची का जबरदस्त डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग बच्ची के डांस, एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा.' वही कोई इस बच्ची को एक्सप्रेशन क्वीन बुला रहा है, तो कोई कह रहा है कि भई कॉन्फिडेंस हो तो ऐसा. एक ने लिखा कि, बच्ची को डांस करते देखा दो बच्चियों पहले ही स्टेज छोड़कर चली गईं. 

Advertisement

ये Video भी देखें: Rajkummar Rao: क्या Rajkummar Rao ने करवाई थी Plastic Surgery?

Featured Video Of The Day
PM Modi के मुस्लिम समुदाय से जुड़े वो फैसले जो विरोध के बीच भी बन गए कानून | Waqf | CAA | UCC