बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाहॉल में गदर मचा रही है. इस फिल्म को देखने के बाद फैंस बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. वहीं कुछ फैंस ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे सलमान भी नाराज़ आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस टाइगर 3 शो के दौरान सिनेमाहॉल के ही अंदर पटाखे छोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. इस के कारण सिनेमाहॉल के अंदर लोगों की जान भी जा सकती थी. खैर इस पर भाई का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- मुझे सुनने में आया है कि टाइगर 3 देखने के दौरान पटाखे छोड़े गए थे. आप सभी फिल्म को एन्जॉय करिए. किसी की ज़िंदगी दांव पर मत लगाइए. सुरक्षित रहिए.
देखें ट्वीट
इस ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूज़र ने सलमान खान को शुक्रिया भी कहा है. एक यूज़र ने लिखा है- आपने ट्वीट करके एक अच्छा संदेश दिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- सलमान भाई, आपके फैंस बहुत ही बदतमीज हैं. उनके कारण सिनेमाहॉल में कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फिल्म में सलमान खान की एंट्री होते ही फैंस पटाखे छोड़ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जान बचाते हुए नज़र आ रहे हैं. भले ही कुछ लोगों को मस्ती लग रहा हो, मगर यह एक क्राइम है. गलती से अगर आग लग जाती तो कई ज़िंदगियां तबाह हो जाती.