दूल्हा दुल्हन और सांप, कभी देखी सुनी नहीं होगी ऐसी मजेदार प्रेम कहानी, लोग बोले- नागराज ने बना दी जोड़ी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कमाल का मजेदार और डरा देने वाला प्री वेडिंग फोटोशूट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ एक सांप पोज देता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्री वेडिंग फोटोशूट में दूल्हा दुल्हन के साथ दिखा जहरीला सांप

इन दिनों शादियों के पहले होने वाले प्री-वेडिंग फोटोशूट खूब ट्रेंड में हैं और फोटोग्राफर्स भी कुछ यूनिक करने के लिए अलग-अलग तरह की थीम्स खोजते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी यूनिक और हटके कुछ शूट करने के चक्कर में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देख समझ नहीं आता कि, इस पर हंसे या रोएं. जी, हां प्री वेडिंग फोटोशूट की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें आपको होने वाले दूल्हा और दुल्हन के साथ में एक जीव नजर आएगा, जिसे देखकर आप भी चौंक उठेंगे.

यहां देखें पोस्ट

दूल्हा-दुल्हन और नागराज

विवेक नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर इस प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें एक पूरी कहानी कह रही हैं, कहानी दो प्रेमियों के एक होने की, लेकिन इस कहानी का हीरो है एक नाग. जी, हां कहानी कुछ ऐसी है कि लड़की पेड़ पौधे से भरी बगिया से गुजर रही होती है और इस दौरान उसे एक नाग नजर आता है और वह झटपट फोन करके अपने होने वाले पति को बुलाती है. लड़का आता है और सांप को पकड़ कर बक्शे में भरकर ले जाता है और जंगल में छोड़ देता है. वहीं आखिरी तस्वीर में लड़का-लड़की हाथ पकड़ कर खुशी-खुशी जाते दिखाई देते हैं और नाग उन्हें पीछे से देख रहा होता है.

लोग बोले- इन्हें ऑस्कर दो

तस्वीरों से बुनी गई इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी को देख सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'नागराज ने बना दी जोड़ी.' तीसरे ने लिखा, 'ये सबसे मजेदार चीज है, जो मैंने ट्विटर पर देखी.'

Advertisement

ये भी देखें- केवल कैटरीना कैफ ही एक ऑल-ब्लैक ओओटीडी को पहनकर वायरल हो सकती हैं

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!