कैमरे में कैद हुआ ये हैरतअंगेज कारनामा, सांप की फुर्ती देखकर लोगों के छूटे पसीने

महज 20 सेकंड के इस चौंका देने वाले वीडियो में एक विशालकाय सांप नजर आ रहा है, जो बड़े ही गजब तरीके से पेड़ पर चढ़ता दिखाई पड़ रहा है. वीडियो को अब तक 7.1 मिलियन बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पेड़ पर ऐसे चढ़ा सांप की लोगों के उड़ गए होश, वायरल वीडियो ने हिलाया सोशल मीडिया

वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल देते हैं. कभी उनका शिकार करने का तरीक चौंका देते हैं, तो कभी उनके आने-जाने का तरीका देखकर लोगों का दिमाग चकरा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक विशाल सांप का कारनामा देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं. आपने अब तक सांपों को रेंगते ही देखा होगा, लेकिन हाल ही में सामने आये इस वीडियो में एक विशालकाय सांप अपने पूरे शरीर को रस्सी की तरह घसीटते बड़े ही गजब तरीके से पेड़ पर चढ़ रहा है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

इस चौंका देने वाले वायरल वीडियो में सांप के रेंगने की स्टाइल लोगों के होश उड़ा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बड़ा सा सांप एक पेड़ पर बड़ी फुर्ती में चढ़ता नजर आ रहा है. इस दौरान सांप का पेड़ पर चढ़ने का तरीका देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कैसे अपनी हर चाल के साथ सांप काफी दूरी पल भर में तय कर रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसी साल 6 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं, जबकि 9 सौ से ज्यादा लोग इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अब यहीं देखना था.' 

Advertisement

ये भी देखें-नसीरुद्दीन शाह किस बात पर बोले- 'ये तो शहंशाह के आने जैसा होगा'

Featured Video Of The Day
Vote Theft News: Sharad Pawar को किसने दी थी 2024 Maharashtra Election में 160 सीटों की गारंटी?