एकाएक बाइक एजेंसी में घुसा चला आया सांड, लाल शर्ट पहने शख्स को देख हुआ बेकाबू और फिर..

चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एकाएक सांड पहले तो बाइक की एजेंसी में घुसा चला आता है और अगले ही पल लाल शर्ट पहने एक शख्स पर अटैक कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Saand Ke Hamle Ka Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड को बाइक की एजेंसी में घुसते हुए और एक शख्स पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एकाएक सांड पहले तो बाइक की एजेंसी में घुसा चला आता है और अगले ही पल लाल शर्ट पहने एक शख्स पर अटैक कर देता है. सांड का अटैक इतना भयानक होता है कि, वहां मौजूद लोग जान बचाकर भाग खड़े होते हैं. वहीं एजेंसी में खड़े वाहन को सांड बुरी तरह से तहस-नहस कर देता है, जिससे पूरे शोरूम में अफरा-तफरी मच जाती है. इस घटना ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है और सोशल मीडिया पर लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सांड का हमला

यूं तो सांड के हमले से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते है, लेकिन वायरल हो रहा यह वीडियो यकीनन चौंका देने वाला है. आपको याद हो तो पिछले दिनों दिल्ली की एक घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी, जिसमें गुस्से से तिलमिलाता एक सांड एक बुजुर्ग महिला पर अटैक करता नजर आया था. हालांकि, वह बहादुरी से अपना बचाव कर पाने में सक्षम रहती हैं. अब एक बार सांड के आतंक ने लोगों की चीखें निकाल दी हैं. वीडियो में तांडव मचाता सांड एजेंसी में खड़े एक शख्स पर हमला बोलता नजर आ रहा है. वीडियो देख चुके लोग कह रहे हैं कि, सांड ने लाल रंग की शर्ट को देखकर उस व्यक्ति पर हमला किया है, क्योंकि लाल रंग से सांड तिलमिला उठता है.

यहां देखें वीडियो

सावधानी की सलाह

X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग इसे मजेदार मानकर हंसी-मजाक कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे खतरनाक स्थिति मानकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लाल रंग मत पहनो अगर सांड के आसपास हो," जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, "शायद सांड को भी बाइक खरीदनी थी." इस वीडियो के चलते कुछ लोगों ने सुझाव दिया है कि सड़कों पर सांड जैसे जानवरों के पास जाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और लाल रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. 

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?