तकनीकी खराबी की वजह से बीच में रुकी रोलरकोस्टर, 235 फीट की ऊंचाई पर उलटे लटके रहे लोग

सोचिए कि अगर घंटों तक इसी स्थिति में रहना पड़े जब आपका सिर नीचे लटका हो और पैर आसमान की तरफ उठे हो तो, आप कैसा महसूस करेंगे. जी, हां ये डरावनी कल्पना ब्रिटेन के एक अम्यूजमेंट पार्क में सच हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिर नीचे और पैर ऊपर कर हवा में लटके रहे रोलरकोस्टर पर सवार लोग

रोलरकोस्टर की राइड हमेशा ही मस्ती भरी होती है, राइड के दौरान कभी सिर ऊपर और कभी पैर नीचे रहते हैं, तो कभी नीचे सिर और पैर ऊपर होते हैं, जैसे आप हवा में लटके हों. इस तरह उलट-पुलट करती रोलर कोस्टर की राइड खूब मजा देती है, लेकिन सोचिए कि अगर घंटों तक इसी स्थिति में रहना पड़े, जब आपका सिर नीचे लटका हो और पैर आसमान की तरफ उठे हो तो, आप कैसा महसूस करेंगे. जी, हां ये डरावनी कल्पना ब्रिटेन के एक अम्यूजमेंट पार्क में सच हो गई. ब्लैकपूल प्लेजर बीच पर एक बड़े से रोलर कोस्टर पर लोग 235 फीट की ऊंचाई पर फंस गए और इस दौरान यहां अफरा-तफरी मच गई.

Mango Maggi का Video वायरल, आग बबूला हुए इंटरनेट यूजर्स ने कहा- 'अब दूसरे ग्रह में जाने का समय आ गया'

बढ़ गई दिलों की धड़कनें जब बीच में रुका रोलरकोस्टर

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के ब्लैकपूल प्लेजर बीच पर 15 मई, रविवार की दोपहर बिग वन राइड पर सवार लोगों के बीच उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब तकनीकी खराबी की वजह से 235 फीट की ऊंचाई पर लोग फंस गए. लोग चीखने चिल्लाने लगे और मदद के लिए पुकारने लगे. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका. बता दें कि बिग वन दुनिया में सबसे ऊंचा और सबसे तेज रोलरकोस्टर हुआ करता था, जब इसे 1994 में शुरू किया गया था, आज भी इसकी ऊंचाई देख डर लगना लाजिमी है.

Advertisement

चिड़िया भगाने के लिए किसान ने बनाया 'अनोखा यंत्र', Video देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी रह जाएंगे हक्के-बक्के!

पहले भी हो चुकीं है ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब किसी अम्यूजमेंट पार्क में रोलर कोस्टर इस तरह रुक गया हो और लोग इस पर फंसे हों. इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका में कैरोइंड्स मनोरंजन पार्क में एक रोलरकोस्टर के बीच में काम करना बंद करने के बाद लगभग 45 मिनट तक लोग उल्टा लटके रहे. इसके पहले जापान से भी इस तरह की खबर आई थी, जब लोग ऐसे विशाल झूले पर ऊंचाई पर अटक गए थे.

Advertisement

देखें वीडियो- रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर

Featured Video Of The Day
America में सुरक्षा की तमाम एजेंसियों को धता बताकर कैसे ISIS की आहत सुनाई पड़ रही है?