रोहन रामचंद्र ने नदी में कूदकर महिला को डूबने से बचाया, पीएम ने कहा- आपकी बहादुरी को सलाम

पीएम ने रोहन को बहादुरी के लिए सम्मानित किया है. रोहन रामचंद्र बहिर ने नदी में कूदकर एक महिला को डूबने से बचाया था. इस दौरान उन्होंने बड़ी बहादुरी और निडरता का प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर रोहन को शुभकामनाएं दी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कोअपने आवास पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) भेंट किए. उनकी उपलब्धियों पर एक-एक करके चर्चा की, जिसके बाद पूरे समूह के साथ बातचीत हुई. उन्होंने अनौपचारिक माहौल में खुले दिल से बातचीत की. बच्चों ने प्रधानमंत्री से कई विषयों के बारे में कई सवाल पूछे. साथ ही उनके सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर पीएम से मार्गदर्शन मांगे. पीएम मोदी ने सभी विजेताओं के बारे में लोगों को सोशल मीडिया पर जानकारी दी.

दूसरों की ज़िंदगी बचाने वाले Rohan Ramchandra Bahir को धन्यवाद कहा

पीएम ने रोहन को बहादुरी के लिए सम्मानित किया है. रोहन रामचंद्र बहिर ने नदी में कूदकर एक महिला को डूबने से बचाया था. इस दौरान उन्होंने बड़ी बहादुरी और निडरता का प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर रोहन को शुभकामनाएं दी.

Advertisement

पीएम मोदी ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है- मुझे आप पर गर्व है रोहन रामचंद्र बहिर. आपने नदी में कूदकर एक महिला को डूबने से बचाया है. आपको भविष्य में बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दे रहा हूं. बहुत बधाई हो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Student Protest: पटना में STET अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल | Bihar News