50 हजार रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगाया रॉकफेलर सेंटर का आइकॉनिक Christmas Tree, सितारों से सजी शाम के साथ हुआ फेस्टिव सीजन का आगाज

इस साल रॉक फेलर का क्रिसमस ट्री पचास हजार रंग बिरंगी लाइट्स से जगमगा रहा है. पिछले साल की तरह इस बार भी इस इवेंट को Kelly Clarkson  ने ही होस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
न्यूयॉर्क का पारंपरिक क्रिसमस ट्री का वीडियो वायरल

Rockefeller centre Christmas tree viral video: क्रिसमस आने से पहले ही अमेरिका के शहर रोशनी से जगमगाने लगे हैं. खासतौर से रॉकफेलर सेंटर. बहुत से लोग ये क्रिसमस के सीजन में रॉकफेलर सेंटर पर रोशन होने वाले क्रिसमस ट्री को बेहद खास मानते हैं. आपको बता दें कि रॉकफेलर सेंटर न्यूयॉर्क सिटी में है. यहां क्रिसमस ट्री रोशन होने का मतलब ये भी माना जाता है कि ये हॉलिडे सीजन का ऑफिशियल स्टार्ट है. क्रिसमस ट्री की लाइटिंग सेरेमनी हर साल होने वाला एक बड़ा इवेंट होता है, जिसे देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग न्यूयॉर्क पहुंचते हैं और रॉकफेलर सेंटर के इस शानदार इवेंट के चश्मदीद बनते हैं.

गजब:- 30 साल वालों को गिफ्ट में क्या दें, 7वीं क्लास के बच्चों के Suggestions सुन पकड़ लेंगे माथा

शानदार जलसे के साथ आगाज (Christmas In New York)

इस साल रॉक फेलर का क्रिसमस ट्री पचास हजार रंग बिरंगी लाइट्स से जगमगा रहा है. पिछले साल की तरह इस बार भी इस इवेंट को Kelly Clarkson  ने ही होस्ट किया है. ये जलसा बेहद शानदार रहा, जो हर साल की तरह क्रिसमस ट्री के रोशन होने की सेरेमनी के साथ ही खत्म हुआ. ये एक बेहद खूबसूरत स्टार स्डट नाइट रही. बहुत से सितारों और ग्रुप्स ने इस इवेंट में खास पेशकश दी, जिसमें बैकस्ट्रीट बॉयज, जेनिफर हडसन, थालिया, राय समेत और भी स्टार्स शामिल थे.

गजब:- हेयरस्टाइलिस्ट ने महिला के सिर पर बना दी 9 फिट की चोटी, Guinness World Record में दर्ज कराया नाम

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

गजब:- क्रिसमस ट्री के नीचे छिपा बैठा था दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जहरीला सांप, देख घरवालों के उड़े होश

Advertisement

इस बार क्रिसमस ट्री में क्या है खास (Rockefeller Centre Christmas tree sparkles)

इस बार Norway spruce की तरह दिखने वाला ये क्रिसमस ट्री करीब 74 फीट ऊंचा रखा गया है, जो 43 फीट चौड़ा भी है. इस क्रिसमस ट्री का वजन है 11 टन. वेस्ट स्टॉकब्रिज, मेसाचुसेट्स के एक छोटे से शहर से इस क्रिसमस ट्री को यहां लाया गया है. क्रिसमस के जलसे के लिए इस खास ट्री को स्वरोस्की स्टार से सजाया गया है, जिसमें करीब तीन मिलियन क्रिस्टल्स लगे हैं. इस ट्री के रोशन होते ही न्यूयॉर्क के लोगों की हॉलिडे स्पिरिट जाग उठती है. इस खास स्पॉट पर लोग इसी ट्री के पास आइस स्केट भी करते देखे जाते हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: खुफिया एजेंसी अलर्ट... संभल हिंसा में दाऊद के करीबी सारिक का हाथ?