रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर कपड़े धोने वाली महिला को राजद ने बनाया विधान परिषद का उम्मीदवार, चौतरफा चर्चा

बिहार की राजनीति में एक नाम बहुत तेज़ी से चर्चा का विषय बन गया है. वो नाम है मुन्नी रजक का. अभी हाल ही में मुन्नी रजक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुन्नी रजक बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर नारेबाज़ी कर रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

बिहार की राजनीति में एक नाम बहुत तेज़ी से चर्चा का विषय बन गया है. वो नाम है मुन्नी रजक का. अभी हाल ही में मुन्नी रजक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुन्नी रजक बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर नारेबाज़ी कर रही थीं और छापा के खिलाफ अपनी बात रख रही थीं. उन्हें इस बात का ज़रा भी अहसास नहीं होगा किकुछ ही दिन में उन्हें RJD से विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया जाएगा. अभी हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल ने घोषणा की है कि मुन्नी रजक बिहार विधान परिषद की उम्मीदवार हैं,

ट्वीट देखिए

जब ये ख़बर मुन्नी रजक को पता चली तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्हें इस तरह से सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास मोबाइल फोन तक नहीं है. मैंने हमेशा राजद का झंडा उठाया है. मुझे बहुत ही ज़्यादा खुशी हो रही है. हम कपड़े धोते थे और प्रेस करते थे.

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट किया

उन्होंने लिखा- धोबी समाज से आने वाली राजद की मज़बूत, क्रांतिकारी कार्यकर्ता व् मेरी बहन जैसी प्यारी श्रीमती मुन्नी रजक को पार्टी की ओर से बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी घोषित कर दी गई है, बहन को अथाह बधाई.

Advertisement
Advertisement

एक यूज़र ने कहा कि राजद ने बहुत ही अच्छा काम किया है. जमीन से जुड़ी महिला कार्यकर्ता को मौका देकर सबका दिल जीता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. अभी हाल ही में मुन्नी रजक का एक पुराना वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बीते दिनों राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Sunisha Ahuja ने बताया खेल का वैश्विक महत्व | EkStep Foundation