इस शहर में नदी की तरह सड़कों पर बही 22 लाख लीटर Red Wine, Video देख नहीं होगा यकीन

वहां के लोग हैरान रह गए क्योंकि लाखों लीटर शराब कस्बे की एक खड़ी पहाड़ी से नीचे बहकर सड़कों पर आ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस शहर में नदी की तरह सड़कों पर बही 22 लाख लीटर Red Wine, Video देख नहीं होगा यकीन
इस शहर में अचानक बहने लगी Red Wine की नदी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देख कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा. दरअसल, पुर्तगाल (Portugal) में साओ लोरेंको डी बैरो (Sao Lorenco de Bairro) के लोग उस समय हैरान रह गए, जब इस छोटे शहर की सड़कों पर रेड वाइन की नदी (river of red wine) बहने लगी.

रिपोर्टों में कहा गया है कि वहां के लोग हैरान रह गए क्योंकि लाखों लीटर शराब कस्बे की एक खड़ी पहाड़ी से नीचे बहकर सड़कों पर आ रही थी. वीडियो में शहर की गलियों में शराब की तेज़ बहती नदी दिखाई दे रही है.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इस रहस्यमयी वाइन नदी की उत्पत्ति शहर की एक डिस्टिलरी (शराब के कारखाने) से हुई थी, जहां 22 मिलियन लीटर से अधिक रेड वाइन के बैरल वाले टैंक फट गए थे.

बड़े पैमाने पर रिसाव होने लगा, बहाव इतना तेज था कि इससे एक स्विमिंग पूल भी भर सकता था, इस घटना ने एक पर्यावरणीय चेतावनी भी बढ़ा दी क्योंकि शराब की नदी शहर के पास की ही एक नदी की ओर बढ़ रही थी. शहर के बाकी हिस्सों में जाने से पहले शराब डिस्टिलरी के पास एक घर के तहखाने में भर गई थी.

सर्टिमा नदी को शराब की नदी में बदलने से पहले अग्निशमन विभाग ने शराब की बाढ़ को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाढ़ का रास्ता बदला गया और पास के खेत में प्रवाहित किया गया.

Advertisement

लेविरा डिस्टिलरी ने इस विचित्र घटना के लिए माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि "हम सफाई और क्षति की मरम्मत से जुड़ी लागतों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, टीमें तुरंत ऐसा इस पर काम कर रही हैं."
 

Featured Video Of The Day
इस वजह से मची भगदड़, जांच में बड़ा खुलासा । देखें Latest Update
Topics mentioned in this article