उत्तर प्रदेश में नहीं, यहां है 'पंचायत' सीरीज का असली फुलेरा गांव, शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें वायरल, देखें

देश की पॉपुलर सीरीज पंचायत का फुलेरा गांव असल में कहां हैं, यह किसी को आजतक पता ही नहीं चला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यहां है असली फुलेरा गांव, देखें तस्वीरें

ओटीटी पर्दे की सबसे पॉपुलर देसी सीरीज पंचायत (Web series Panchayat) का चौथा सीजन हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गया है. पंचायत सीजन 4 (Panchayat-4) पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आए हैं, लोगों का इस दिलचस्प फ्रेंचाइजी पर कहना है कि सीरीज का चौथा पार्ट कॉमेडी कम करता है और इस बार फुलेरा गांव में राजनीतिक झुकाव ज्यादा देखने को मिला है. खैर, फिर भी पंचायत सीरीज के लवर फुलेरा गांव की राजनीति का लुत्फ उठा ही रहे हैं. क्या आपको मालूम है पंचायत में दिखाया गया उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया का फुलेरा गांव (Phulera Village) असल में कहां है? इसकी शूटिंग कहां हुई  है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं और दिखाते भी हैं.

कहां है असली फुलेरा गांव ?

एक्स हैंडल पर पंचायत सीरीज के असली फुलेरा गांव की कुछ तस्वीरें सामने आई है और यह फुलेरा गांव उत्तर प्रदेश के बलिया में नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के महोदिया में है. सोशल मीडिया पर लोग असली फुलेरा गांव की उन लोकेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जहां सीरीज की असल में शूटिंग हुई है. इसमें एक लोकेशन पंचायत के ऑफिस की भी है, जो सचिव अभिषेक (जीतेंद्र,जीतू भैया) काम संभालते है. एक तस्वीर गांव के खेत की है. इसमें गांव का मंदिर, लाइब्रेरी, वाटर टैंक और प्रधान जी का घर भी है. सोशल मीडिया पर पंचायत में दिखाए गए गांव फुलेरा का स्थानीय अस्पताल की भी एक तस्वीर है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है, फुलेरा का युद्ध यहां लड़ा गया था.

लोगों ने भी दिखाई दिलचस्पी

अब इन पोस्ट पर लोगों के खूब लाइक आ रहे हैं. एक पोस्ट पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यह पोस्ट पंचायत सीरीज के फैंस को खूब भा रहे हैं. अब लोगों के लिए महोदिया नया टूरिस्ट प्लेस बनता जा रहा है. एक यूजर ने पूछा, 'क्या आप तस्वीर के जरिए विधायक का घर, सितारा, द हॉर्स, बम बहादुर का कबूतर फॉर्म, विकास का घर, वो दीवार, जिस पर लिखा है, दो बच्चे मीठी खीर, उससे ज्यादा बवासीर, दिखा सकते हैं. एक ने कहा है, 'बहुत अच्छा है, प्रधान ऑफिस का सोलर लैंप, वॉशिंग एरिया भी देखने को मिल जाता तो और भी अच्छा होता'. बता दें, भारत में दो फुलेरा गांव हैं, एक मध्य प्रदेश में और दूसरा राजस्थान के जयपुर में और यूपी के बलिया में कोई फुलेरा गांव नहीं है, जैसा कि पंचायत की कहानी में बताया गया है.

ये भी पढ़ें: ब्यूटी सैलून का नाम पढ़ छूटी लड़कों की हंसी, अपनी महिला दोस्तों को कर रहे टैग, बोले- पहली बार किसी ने सही नाम दिया है

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Vs Rohit Godara: रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को सोशल मीडिया पर कहा गद्दार
Topics mentioned in this article