रवीना टंडन ने 18 साल की उम्र में खुद के लिए खरीदी थी पहली स्पोर्ट्स कार, Throwback Photo शेयर कर किया ये खुलासा

"मुझे अब भी अपने पिता की फॉक्सवैगन बीटल याद है. मैं उस कार को बहुत पसंद करती थी. एक बार जब मैं स्कूल से वापस आई तो देखा कि मेरे पिता ने कार बेच दी है. मैं इतना रोई कि मेरे पिता को उसे वापस लेना पड़ा."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रवीना टंडन ने 18 साल की उम्र में खुद के लिए खरीदी थी पहली स्पोर्ट्स कार

46 वर्षीय रवीना टंडन ने गुरुवार को अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की, जब उन्होंने अपनी पहली "स्वैंकी स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल" स्पोर्ट्स कार खरीदी थी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो पोस्ट करते हुए बताया, कि वह सिर्फ 18 साल की थी जब उन्होंने खुद को कार गिफ्ट की थी. तस्वीर में रवीना टंडन और उनके दोस्तों को रेड कलर की कार के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है.

रवीना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "#Throwback जब मैंने अपना पहला स्वैंकी स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल 18 साल की उम्र में खरीदा." उन्होंने कहा, "इसे खुद को गिफ्ट दिया." तस्वीर में रवीना टंडन सफेद रंग का टॉप पहने नजर आ रही हैं और उनके बाल खुले हुए हैं. तीन और लोग उनके साथ फ्रेम में नजर आ रहे हैं.

रवीना टंडन, जिन्होंने 15 साल की उम्र में सनसिल्क के एक विज्ञापन में अपनी पहली अभिनय भूमिका निभाई, उन्हें गाड़ियों का बेहद शौक है. कारों के प्रति उनका आकर्षण बचपन से ही रहा है.

रवीना ने बताया, "मुझे अब भी अपने पिता की फॉक्सवैगन बीटल याद है. मैं उस कार को बहुत पसंद करती थी. एक बार जब मैं स्कूल से वापस आई तो देखा कि मेरे पिता ने कार बेच दी है. मैं इतना रोई कि मेरे पिता को उसे वापस लेना पड़ा." 2012 के एक इंटरव्यू में डीएनए में, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने पैसे से पहली कार मारुति 800 खरीदी थी.

रवीना टंडन निर्देशक रवि टंडन की बेटी हैं. उन्होंने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की. बाद में उन्होंने 2004 में अनिल थडानी से शादी करने से पहले 1990 के दशक में एक सिंगल मदर के रूप में दो बेटियों को गोद लिया.

रवीना टंडन जल्दी ही यश की KGF: चैप्टर 2 में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, इस फिल्म में संजय दत्त भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: Traffic Police को कार चालक ने 20 मीटर तक घसीटा... वारदात CCTV में कैद | NDTV India