रतन टाटा (Industrialist Ratan Tata) सिर्फ डॉग लवर ही नहीं बल्कि हमेशा से पशु अधिकारों के बड़े समर्थक रहे हैं. आवारा और घायल कुत्तों की सुरक्षा और आश्रय के उनके प्रयास अक्सर चर्चा का विषय रहे हैं. अब उन्होंने मुंबई की सड़कों पर पाए गए एक कुत्ते के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है. कुत्ते के मालिक (क्योंकि उसके गले में पट्टा था) से जुड़ने की कोशिश में, कुत्ते की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की है.
कुत्ता बुधवार रात को सायन अस्पताल (Sion Hospital) के पास पाया गया और फिलहाल उसकी देखभाल की जा रही है. उनके पोस्ट कैप्शन में लिखा है, "मेरे ऑफिस को कल रात मुंबई के सायन अस्पताल में एक खोया हुआ कुत्ता मिला. अगर वो आपका कुत्ता है या आपके पास उसका कोई पता है, तो कृपया स्वामित्व के कुछ सबूत के साथ reportlostdog@gmail.com पर ईमेल करें. इस बीच, वह हमारी देखभाल में है और उसकी देखभाल की जा रही है. उनके घावों का इलाज किया गया है.''
कमेंट सेक्शन में लोगों ने रतन टाटा के इस दयालु भाव की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "यह शख्स जीवन के हर चरण में परिभाषित करता रहता है कि "मानवता" क्या है."
एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, "सर उसे अपने साथ रहने दीजिए. वह सबसे सुरक्षित हाथों में है."
बता दें कि, 85 वर्षीय रतन टाटा, टाटा संस के मानद चेयरमैन हैं.