1950 की रेयर इमेज वायरल, साड़ी पहने महिलाएं बेंगलुरु के ITI में बना रही थीं टेलीफोन

स्वतंत्र भारत के शुरुआती औद्योगिक युग की झलक देती यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सोशल मीडिया पर लोगों को कर रही है इमोशनल. महिलाओं की भागीदारी को मिल रही है सराहना.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rare 1950 photo of saree-clad women assembling telephones: बेंगलुरु स्थित इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज़ (ITI) की 1950 के दशक की एक दुर्लभ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पारंपरिक साड़ी पहने महिलाएं बड़े मनोयोग से टेलीफोन असेंबल करती नजर आ रही हैं. यह दृश्य न सिर्फ भारत के शुरुआती औद्योगिक युग की याद दिलाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि उस दौर में भी महिलाएं तकनीकी क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान दे रही थीं.

टेलीफोन यूनिट्स को जोड़ती नजर आईं महिलाएं (Women assembling telephones India)

इस ऐतिहासिक तस्वीर को 'Indian History Pics' नाम के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने साझा किया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इमोशनल हो उठे हैं. तस्वीर में महिलाएं अपने वर्कस्टेशन पर बैठकर टेलीफोन यूनिट्स (Bengaluru Indian Telephone Industries) को जोड़ते हुए दिखाई दे रही हैं. उस दौर में जब महिला श्रमिकों की भागीदारी सीमित थी, यह तस्वीर महिलाओं की अहम भूमिका को सामने लाती है.

Advertisement

भारत के टेलीकॉम नेटवर्क की नींव (Rare 1950 ITI photo)

1948 में स्थापित ITI, भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) था. इसने देश में दूरसंचार उपकरणों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत के टेलीकॉम नेटवर्क की नींव रखी. इस फोटो के सामने आने से यह स्पष्ट होता है कि महिलाओं ने उस वक्त भी राष्ट्र निर्माण में चुपचाप, लेकिन प्रभावशाली योगदान दिया.

Advertisement

दशकों पहले ही तकनीकी और निर्माण कार्यों में जुड़ी महिलाएं (Bengaluru Indian Telephone Industries)

X पर एक यूज़र ने लिखा, 'राष्ट्र की आवाज़ के पीछे खामोश हाथ. 1950 के दशक में जब दुनिया प्रगति सुन रही थी, तब महिलाएं ही थीं जिन्होंने इसे जोड़ा, टुकड़ा-टुकड़ा करके, तार-तार करके, बिना तालियों के, बिना सुर्खियों के.' यह तस्वीर न केवल बीते वक्त की कहानी बयां करती है, बल्कि यह आज की पीढ़ी को यह सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे महिलाएं दशकों पहले ही तकनीकी और निर्माण कार्यों में जुड़ी हुई थीं.

Advertisement

दशकों की याद दिलाती तस्वीर (Old Bengaluru photo)

इससे पहले भी Indian History Pics द्वारा शेयर की गई 1950 की एमजी रोड, बेंगलुरु की एक तस्वीर ने लोगों को नॉस्टैल्जिया से भर दिया था. ऐसे दुर्लभ दृश्य भारत के विकास और बदलते स्वरूप की झलक प्रस्तुत करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: राणा के प्रत्यर्पण को लेकर क्या बोले BJP, Congress और JDU के नेता ?