पत्थर बजाकर शख्स ने ऐसे गाया 'दिल पे चलाई छुरियां', 16 करोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर मचा डाला बवाल

इस ट्रेंड को शुरु करने वाला आर्टिस्ट है 'राजू कलाकार' नाम का ये शख्स, जिसका कुछ दिन पहले ही पोस्ट किया गया एक वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बवाल ही मचा डाला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
16 करोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर मचा दिया बवाल

कुछ समय पहले तक लोग फेमस होने के लिए रिएलिटी शोज में जाकर अपना टैलेंट दिखाया करते थे और रिएलिटी शोज में जाना भी लोगों के लिए आसान नहीं था. इसके लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, धक्के खाने पड़ते थे तब जाकर रिएलिटी शो में एंट्री करने का मौका मिलता था. लेकिन, आज ऐसा नहीं है, आज लोगों को फेमस होने के लिए किसी रिएलिटी शो में जाने की जरूरत नहीं है और न ही कहीं जाकर धक्के खाने पड़ते हैं. अब तो बस इंस्टाग्राम पर एक रील बनाकर डाली और कुछ भी ऐसा कर दिया जो पहले किसी ने न किया हो. बस इतना करते ही लोग सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं. 

अब तो अपनी एक रील वायरल करके लोग रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और इंटरनेट सेंसेशन लोगों के बीच छा गया है. इन दिनों इंस्टाग्राम खोलते ही हर दूसरी रील पर दिल पे चलाई छुरियां ही सुनने को मिल रहा है. इस गाने के क्रेज ने पूरी इंटरनेट की जनता को दीवाना बना दिया है. जिसे देखो वही इस ट्रेंड पर मजे़दार रील्स बना रहे हैं. इस ट्रेंड के पीछे के असली कलाकार यानी इस ट्रेंड को शुरु करने वाला आर्टिस्ट है 'राजू कलाकार' नाम का ये शख्स, जिसका कुछ दिन पहले ही पोस्ट किया गया एक वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बवाल ही मचा डाला.

देखें Video:

वीडियो में यह शख्स कुछ लोगों के बीच खड़े होकर दो पत्थर बजाते हुए बेवफा सनम फिल्म का पॉपुलर गाना दिल पे चलाईं छुरियां गाता है. उसकी परफॉर्मेंस के सामने कुर्सियों पर बैठे लोग एन्जॉय करते दिख रहे हैं. उसकी दर्दभरी आवाज़ और सुरों का जादू लोगों के दिलों में इस कदर उतर गया कि अबतक इस वीडियो को 16 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आम पब्लिक से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक इस ट्रेंड को फॉलो करते नज़र आ रहे हैं. 

Advertisement

इस शख्स का असली नाम राजू भट्ट है. जो राजस्थान का रहने वाला है और फिलहाल गुजरात के सूरत शहर में रह रहा है. अपने वीडियो के वायरल होने के बाद से वो राजू कलाकार के नाम से देशभऱ में फेमस हो गया है. यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने पर राजू की एक्टिंग करते हुए अलग-अलग और फनी रील्स बना रहे हैं. इतना ही नहीं, इस ट्रेंड का बुखार सेलिब्रिटीज के सिर चढ़कर भी बोल रहा है. कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा @remodsouza भी अपनी पत्नी के साथ इस ट्रेंड पर रील बना चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

राजू ने बताया कि उन्होंने एक बार ट्रेन में एक लड़के से सीखा था कि कैसे पत्थर को बजाकर संगीत बनाया जा सकता है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह अनोखा तरीका उन्हें इतना फेमस कर देगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: टक-इन शर्ट, बालों में रिबन, पिन लगाकर पहनें दुपट्टा, ऑफिस का ड्रेस कोड जान चौंके लोग, बोले- ऑफिस है या हेड मास्टर की क्लास

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Jammu-Pathankot Highway पर पुल टूटा, भारी बारिश से उफान पर नदी, आवाजाही ठप | Weather Update
Topics mentioned in this article