Puzzle Story: बताइए इस तस्‍वीर में कितने चेहरे? 99 प्रतिशत लोग सही जवाब नहीं दे पाए हैं

इस तस्वीर में आपको दो चेहरे तो एकदम साफ दिखाई दे रहे होंगे, पर सच्चाई ये है कि इसमें नजर आ रहे दोनों चेहरों अलावा भी कुछ चेहरे तस्वीर में छुपे हुए हैं. क्या आप इन तस्वीरों को खोज पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. तस्वीरों में कई चेहरे छिपे होते हैं, जिन्हें पहचानना पड़ता है. अक्सर होता है कि लोग सही जवाब नहीं दे पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक इंसान की आकृति है. यूं तो आपने कई पजल स्टोरी का हल किया होगा, मगर ये ज़रा हटके है.

तस्वीर देखें

इस तस्वीर में आपको दो चेहरे तो एकदम साफ दिखाई दे रहे होंगे, पर सच्चाई ये है कि इसमें नजर आ रहे दोनों चेहरों अलावा भी कुछ चेहरे तस्वीर में छुपे हुए हैं. क्या आप इन तस्वीरों को खोज पाए हैं.

ये है सही जवाब

इस तस्वीर में बने गोलों को देख कर पता कीजिए कि आपने सही जगह पर चेहरे ढूंढें हैं या नहीं. तो जनाब ऐसा है कि पहला चेहरा है एक लड़की का, दूसरा चेहरा भी है लड़की का, तीसरा चेहरा एक पुरुष का है, चौथा भी है पुरुष और पांचवा चेहरा एक लड़की का है.

अब बताइए, क्या आपको इस तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी मिल गई? तो देर किस बात की है. आप भी इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki Murder Case पर NCW ने लिया संज्ञान, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट