इस तस्वीर में हैं कितने चेहरे ? अभी तक नहीं मिला इस पहेली का सही जवाब

आंखों को धोखा देने वाली इस तस्वीर को पहली नजर में देखने पर आपको सिर्फ एक पहाड़ीनुमा रास्ता ही दिखेगा, लेकिन इसमें कई चेहरे छिपे हुए हैं. तेज तर्रार दिमार और आंखों वाले लोग भी इस रहस्य को ढूंढ नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अगर तेज नजर है तो तस्वीर में से ढूंढकर दिखाएं 13 चेहरे, ज्यादातर लोग बस 3 ही ढूंढ पाए

इस भ्रम ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया है, क्योंकि यह पता लगाना नामुमकिन है कि इस तस्वीर में कितने चेहरे छिपे हैं. कुछ लोग कहते हैं कि 4, जबकि कई ने बताया कि इसमें 5 चेहरे छिपे हैं, लेकिन अब देखना यह है कि आपको इस तस्वीर में कितने चेहरे दिखाई देते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि इस सवाल का जवाब देना किसी के लिए भी असंभव है. आंखों को धोखा देने वाली इस तस्वीर को पहली नजर में देखने पर आपको सिर्फ एक पहाड़ीनुमा रास्ता ही दिखेगा, लेकिन इसमें कई चेहरे छिपे हुए हैं. तेज तर्रार दिमार और आंखों वाले लोग भी इस रहस्य को ढूंढ नहीं पा रहे हैं. तो चलिए आप भी आज़माइए इस पहेली को और हमें बताइए कि आपका जवाब क्या है.

यहां देखें तस्वीर

इंटरनेट की दुनिया ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों से भरी पड़ी है. यहां आपको एक से बढ़कर एक दिमाग चकरा देने वाली तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जो दिमाग की अच्छी खासी कसरत करवा देती है. कई बार यह तस्वीरे आंखों को धोखा दे जाती हैं. तस्वीरों में छिपे रहस्यों को ढूंढना सबके बस की बात नहीं होती है. अच्छे-अच्छे तेज दिमाग वाले लोग भी इसमें चकरा जाते हैं, लेकिन कुछ लोग इन छिपे रहस्यों को पल भर में ढूंढ निकालते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई है. तस्वीर को पहली नजर में देखने पर एक पहाड़ीनुमा रास्ता दिखेगा, लेकिन इसमें कई चेहरे छिपे हुए हैं और आपको उसी को ढूंढकर निकालना है.

बता दें कि इस तस्वीर में राइट साइट के कोने पर आपको दो चेहरे दिखाई देंगे. अब शुरुआत में ठीक ऊपर देखिए चार चेहरे और दिखाई देंगे. अब कुल मिलाकर 10 तस्वीरें मिल चुकी हैं. अब आगे बढ़ते और तस्वीर के ऊपरी हिस्से पर फिर से एक नजर डाल लेते हैं, इस बीच आपको तीन और तस्वीरें दिख जाएगी. हो गए न पूरे 13 चेहरे. पहली नजर में कोई भी इस तस्वीर में से इस रहस्य को ढूंढ नहीं पाया.

Advertisement

तस्वीर में छिपा है आपकी पर्सनालिटी का राज, तेज नजर वाले ही दे पाएंगे जवाब !

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को @Ratnesh191298 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्या आप बता सकते हैं कितने चेहरे दिख रहे हैं इसमें?' पहली नजर में कोई भी इस तस्वीर को देखकर धोखा खा जाता है, लेकिन ध्यान से देखने पर इस तस्वीर में छिपे राज पर से पर्दा उठाया जा सकता है.

Advertisement

सबसे महंगे ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, लेकिन नहीं दिला सके PBKS को जीत

Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी