काम का ऐसा प्रेशर की ऑफिस में ही सोने को मजबूर हुए Twitter Employees! वायरल हुई Photo

Twitter Employee Sleeping Image Viral: एलन मस्क के कड़क आदेशों के कारण इन दिनों ट्विटर के कर्मचारी खौफ के साये में जी रहे हैं....ऐसा हम नहीं कह कर रहे हैं, बल्कि हाल ही में वायरल इस फोटो को देखकर लोग यहीं अंदाजा लगा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Twitter Employee Sleeping On Office Floor: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर के बारे में आज कौन नहीं जानता. कुछ समय पहले ही दुनिया के सबसे अमीर (world's richest man) शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदा है. उनका यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमेशा सु्र्खियों में रहता है. वहीं ट्वि्टर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क भी आये दिन अपने ट्विट्स (Elon Musk tweets) के चलते लगातार सुर्खियां में बने रहते हैं. एलन मस्क के कड़क आदेशों के कारण इन दिनों ट्विटर के कर्मचारी खौफ के साये में जी रहे हैं....ऐसा हम नहीं कह कर रहे हैं, बल्कि हाल ही में वायरल इस फोटो (viral photo) को देखकर लोग यहीं अंदाजा लगा रहे हैं. 

वायरल फोटो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है, जैसे ओवर टाइम और छटनी जैसे वर्ड कर्मचारियों के कानों में गूंज रहे हैं. शायद यही वजह है कि डेड लाइन से पहले काम पूरा करने के लिए कर्मचारी काम के प्रेशर में ऑफिस के फर्श को ही अपना बिस्तर समझकर सो रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह तस्वीर ट्विटर स्पेस (product manager for Twitter Spaces) की प्रोडक्ट मैनेजर इवान जोन्स (Evan Jones) ने शेयर की है, जिसमें एक महिला कर्मचारी ऑफिस फ्लोर पर सोती नजर आ रही है. इस तस्वीर में ट्विटर स्पेस की प्रोडक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर (Twitter's director of product management) Esther Crawford को स्लीपिंग बैग पर सोते हुए दिखाया गया है. फोटो को शेयर करते हुए Evan Jones ने लिखा है,  'जब आपको अपने बॉस से कुछ उम्मीदें होती हैं तो.' 

Advertisement

Advertisement

वहीं, Evan Jones के शेयर किए गए इस फोटो को रिट्वीट करते हुए Esther Crawford ने लिखा है, 'जब आपकी टीम डेडलाइन को पूरा करने के लिए 24 घंटे होती है, तो उनका साथ देना होता है.' हालांकि यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि यह फोटो कब लिया गया है और कहां लिया गया है. 

Advertisement

Advertisement

वहीं, बीते बुधवार को ट्वि्टर के मालिक एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, ट्विटर इंटरनेट पर सबसे दिलचस्प जगह है, इसलिए आप अभी इस ट्वीट को पढ़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि, वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों ओर से आलोचना हो रही है लेकिन यह एक अच्छा संकेत है. यहां आपको वह मिलता है जिसके लिए आप भुगतान करते हैं. 

* ""''दुल्हन को जबरदस्ती विदा करते नजर आए घरवाले, VIDEO देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
* ''Video: फोटो के चक्कर में टाइगर के साथ पोज देने की गलती कर बैठी लड़की, अगले ही पल...
* "क्या आप जानते हैं तस्वीर में दिख रहे इस अजीबोगरीब सांप का नाम, IFS अधिकारी भी ढूंढ रहे हैं जवाब

देखें वीडियो- मलाइका अरोड़ा योगा स्टूडियों के बाहर हुई स्पॉट, क्लिक कराई फोटो

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix