अपनी ही बारात में अपने पालतू कुत्ते को लहंगा पहनाकर ले गया पंजाबी दूल्हा, गोद में उठाकर लगाए ऐसे ठुमके, लोग लेने लगे मजे

अपनी ही बारात में अपने पेट डॉग को सजा-धजा कर ले गया पंजाबी दूल्हा 'राजा'. गोद में लेकर जमकर किया डांस. अब पब्लिक लुटा रही है प्यार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पालतू डॉगी को गोद में लेकर नाचे दूल्हा 'राजा', वायरल वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

Wedding Viral Video: भारत में इन दिनों विंटर वेडिंग सीजन की बड़ी धूम है. भारत में इस साल 48 लाख शादियां होने जा रही हैं, जिस पर तकरीबन 6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा. वहीं, दिवाली के बाद से देश में शादियों की धूम मची हुई है. कभी लड़की की डोली उठने के वीडियो, तो कभी बारात से मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं. अब एक पंजाबी फैमिली की शादी से आए बारात के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. बारात के इस वीडियो पर लोग दूल्हे 'राजा' पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल, यह दूल्हे 'राजा' अपनी ही बारात में अपने पेट (डॉग) को लहंगा पहनाकर ले गए और उसके साथ जमकर डांस किया.

यहां देखें वीडियो

बारात में दूल्हे ने किया पेट्स संग डांस  (Punjabi Groom Dances with Pet in Baraat)

पंजाबी शादी की बारात से आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दूल्हे 'राजा' शादी की शाही बग्गी पर रानी कलर का लहंगा पहने अपनी इस पेट (डॉगी) को गोद में उठाकर खुशी-खुशी नाच रहा है. वहीं, दूल्हे के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी बग्गी पर खूब मटक रहे हैं. बारात से आए इस शानदार वीडियो पर अब लोग भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस बीच कमेंट बॉक्स में ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इसे बेहद फूहड़ और बकवास बता रहे हैं.

गजब:- शादी के मंडप में दुल्हन के 7 वचनों को सुन दूल्हे 'राजा' की छूटी हंसी, लोग बोले- ऐसी वाइफ मिले..

वायरल वीडियो पर लोग लुटा रहे प्यार (Punjabi Wedding Baraat Video Viral)

पंजाबी बारात से वायरल इस वीडियो पर 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'जो इंसान अपने पालतू जानवर को इतना प्यार कर रहा है, सोचो वो अपनी पत्नी को कितना प्यार करेगा'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'किस्मत वाली है वो लड़की, जिससे इस भाई की शादी हुई है, यह जानवर से इतना प्यार करता है, तो पत्नी को लाड-प्यार से रखेगा'.

गजब:- शादी की रस्‍म में छड़ी मारते-मारते देवर ने सच में कर दी भाभी की पिटाई, देख गुस्से में आग बबूला हुआ दूल्‍हा

Advertisement

तीसरा यूजर ने लिखा, 'दूल्हा राजा तो दिलदार निकला'. वहीं, इस वीडियो पर कई लोगों ने दूल्हेराजा को ट्रोल भी किया है. इसमें यूजर ने लिखा है, 'लो जी दुल्हन को गोद में बैठ नचा रहा है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'लगता है इनके यहां दुल्हन को गोद में नचाने का रिवाज है'. खैर, इस वीडियो पर नेगेटिव कम और पॉजिटिव कमेंट्स ज्यादा पोस्ट हो रहे हैं.

ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar