पंजाबी मुंडे ने अपनी विदेशी दुल्हन संग स्टेज पर किया ऐसा डांस, लूट ली महफिल, लोग बोले- छा गए ओए

Bride Groom Dance Video: क्यूट देसी-विदेशी कपल का यह डांस वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पंजाबी मुंडा स्टेज पर अपनी विदेशी दुल्हन के साथ पंजाबी स्वैग में दिल लूट लेने वाली अंदाए दिखा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देसी लड़के के साथ विदेशी दुल्हन का डांस वायरल

Cute Couple Dance Viral:  भारत में इन दिनों विदेशी कुड़ी से शादी करने का चलन जैसे मानो बढ़ता ही चला जा रहा है. कोई रशियन दुल्हन ला रहा है, तो कोई पाकिस्तानी. वहीं विदेशी लड़कियां भी भारतीय लड़कों पर फिदा होते ही उनसे शादी रचा ले रही हैं. इधर भारत में देसी-विदेशी शादीशुदा जोड़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया पर आए दिन देसी-विदेशी की मुलाकात शादी में बदलती दिख रही हैं. इंटरनेट पर इनकी शादी के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. इस कड़ी में एक पंजाबी मुंडे का वीडियो सामने आया है, जिसमें यह पंजाबी मुंडा अपनी खूबसूरत विदेशी दुल्हन के साथ कपल डांस कर रहा है. सोशल मीडिया पर देसी-विदेशी जोड़ी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर लाइक कर रहे हैं.

क्यूट कपल का वीडियो वायरल  (Indian groom foreign bride dance video)

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक पंजाबी मुंडा अपनी विदेशी दुल्हन के साथ खूबसूरत स्टेज पर कपल डांस कर रहा है. इस देसी-विदेशी जोड़े ने क्रीम रंग का मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना हुआ है. देसी लड़का पंजाबी गाने पर अपना पंजाबी स्वैग दिखा रहा है, तो वहीं यह विदेशी कुड़ी मुस्कुराती हुई अपने देसी सईयां के स्टेप से स्टेप मिला रही है. यह क्यूट कपल एक ग्लास फ्लोर स्टेज पर नाच रहा है और पीछे एलईडी स्क्रीन पर इनकी खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरों की झलक दिख रही है. इस क्यूट कपल का यह खूबसूरत वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों को भा रही देसी-विदेशी जोड़ी (Users like this couple)

सोशल मीडिया पर वायरल इस क्यूट कपल के डांस पर अब यूजर्स लाइक का बटन दबा रहे हैं. कई यूजर्स ने इस देसी-विदेशी को जोड़ी को खूबसूरत बताया है. वहीं कईयों ने इस पर रेड हार्ट इमोजी की बौछार कर दी है. इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'पंजाबी छा गए ओए'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई ने विदेशी भाभी के सामने पंजाबी स्टाइल में जलवा दिखा दिया.' अब क्यूट कपल के इस वीडियो पर लाइक का सिलसिला जारी है.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10