PM मोदी ने महिलाओं के साथ बैठकर किया भजन कीर्तन, करोलबाग के संत रविदास मंदिर में की पूजा - देखें Video

Guru Ravidas Jayanti: प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ बैठकर भजन कीर्तन किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

PM मोदी ने महिलाओं के साथ बैठकर किया भजन कीर्तन

Guru Ravidas Jayanti: संत रविदास जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोलबाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ बैठकर भजन कीर्तन किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों से मिले और उनके साथ बैठकर कुछ देर बातचीत करते हुए भी नज़र आए.

देखें Video:

पीएम मोदी ने संत रविदास जयंती के मौके पर करोल बाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ भजन कीर्तन में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी वहां श्रद्धालुओं के साथ बैठकर मंजीरा बजाते नज़र आए. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी मंदिर में महिलाओं के बीच बैठकर मजीका बजा रहे हैं. इस दौरान वो उनसे काफी बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि इससे पहले कल पीएम मोदी ने ट्विटर पर संत रविदास की पूजा करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की थी. पीएम मोदी ने लिखा था, ''महान संत गुरु रविदास जी की जन्म-जयंती है. उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है. इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं. साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था. एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.''

Advertisement

नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिरी, मुंबई के एक अस्पताल में ली आखिरी सांस

Advertisement