कॉमेडियन अय्यो श्रद्धा से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा 'अय्यो', यूज़र्स ने कहा- आप पर गर्व है!

इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन अय्यो श्रद्धा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में पीएम मोदी हैं और दूसरी तस्वीर में अभिनेता यश और कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी नज़र आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

PM Modi Met Comedian Shradda: कॉमेडियन अय्यो श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उनके साथ पीएम मोदी मौजूद है. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करने के बाद कॉमेडियन श्रद्धा ने लिखा- मेरी मुलाकात आदरणीय पीएम मोदी से हुई है. यह (Namashkar, yes, I met the Honorable Prime Minister of our Country. His first word to me was ‘Aiyyo!'.) मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुलाकात होने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने कहा- अय्यो! इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं.

देखें तस्वीर

इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन अय्यो श्रद्धा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में पीएम मोदी हैं और दूसरी तस्वीर में अभिनेता यश और कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

कॉमेडियन अय्यो श्रद्धा अपनी कॉमेडी से देश में जानी जाती हैं. अपनी ह्यूमर के कारण वो हमेशा चर्चा में रहती हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे हर्ष गोयनका ने शेयर किया था. ख़ैर, पीएम मोदी के साथ उनकी यह तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स और रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. सिंगर श्रेया घोषाल ने कमेंट करते हुए लिखा- आपके लिए बेदह खुश हूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही प्यारी तस्वीर है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IPL 2025: हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Sanjiv Goenka, Rishabh Pant से क्या बोले? | PBKS vs LSG | IPL