टॉयलेट की मरम्मत कर रहा था मिस्त्री, दीवार खोदते-खोदते मिल गए करोड़ों रूपये

एक जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये पैसे करीब सात साल पहले चर्च (Chruch) की ही एक सेफ से चोरी हो गए थे, हालांकि बहुत ढूंढने के बाद भी यह पैसे नहीं मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अब ये खबर दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

कई बार इंसान सोचता है कि उसके हाथ कहीं से कोई खजाना लग जाए. अगर ऐसा किसी के साथ सच में हो जाए तो क्या होगा. जाहिर सी बात है कि उसकी तो लॉटरी (Lottery) लग जाएगी. लेकिन इन दिनों एक शख्स के साथ ऐसा सच में हुआ. हाल ही में अमेरिका (America) से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स को उस वक्त तकरीबन पांच करोड़ रुपये मिले, जब वह एक टॉयलेट की दीवार (Toilet Wall) की मरम्मत कर रहा था. दरअसल ये सब तब हुआ जब उसने टॉयलेट की दीवार को खोदा, इसी दौरान उसने वहां जो देखा उसे देख उसके होश उड़ गए.

एक जानकारी के मुताबिक ये घटना अमेरिका के टेक्सास (Texas) की है. जहां एक जस्टिन नाम का प्लंबर (Plumber) एक चर्च (Church) में बाथरूम की दीवार की मरम्मत करने में मशगूल था. तभी जस्टिन को लगा कि जैसे दीवार के अंदर कुछ तो है. इसी वजह से उसने दीवार को खोदना शुरू किया. जब दीवार का प्लास्टर उतरने लगा तो वहां रखे पैसे देख जस्टिन के होश उड़ गए. पहले तो वह हैरान रह गया और सोच में पड़ गया कि ऐसे कैसे हो सकता है. इसके बाद जस्टिन ने ईमानदारी दिखाते हुए फैसला किया कि वह इस पैसे को नहीं लेगा.

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट्स ने क्लास में टीचर के सिर पर पलटी कूड़े की बाल्टी, वायरल वीडियो देख भड़क गई पब्लिक

जस्टिन ने इस बारे में चर्च (Chruch) प्रशासन को बताया. फिर उसने यह सारी रकम चर्च प्रबंधन के हवाले कर दी. बताया जा रहा है कि ये पैसे करीब सात साल पहले चर्च के ही एक सेफ से चोरी हो गए थे, हालांकि बहुत ढूंढने के बाद भी यह पैसे नहीं मिले थे. वहीं अब पैसे मिलने पर चर्च जस्टिन (Justin) की ईमानदारी से काफी खुश हुआ. इसलिए चर्च प्रशासन ने प्लंबर की ईमानदारी से खुश होकर उसे ईनाम देने की भी घोषणा कर दी. एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि उस दीवार से करीब पांच करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Police: महाराष्ट्र में AI के जरिए Modern Policing, मिनटों में होगी महीनों की तफ्तीश!