यात्रीगण कृपया ध्यान दें..जिसे समझा महिला की आवाज, उसके पीछे था ये बंदा, रेलवे की इस अनाउंसमेंट को सुन लोग खा रहे हैं धोखा

अब आप जरूर जानना चाहेंगे कि वो अनाउंसर कौन हैं, जो रेलवे की अनाउंसमेंट करते हैं, वो भी एक महिला की आवाज में इतना बखूबी तरीके से बोलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेलवे की 'कृपया ध्यान दीजिए' वाली अनाउंसमेंट का सच वायरल

Shravan Who Is Face Of Railway Announcement: रेलवे से अक्सर ट्रैवल करते हैं तो एक मैसेज सुनने की आदत आपको पड़ ही चुकी होगी. प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही टिंग-टॉन्ग की बेल के बाद एक आवाज सुनाई देती है, जो बताती है कि किस स्टेशन से ट्रेन आ रही है. उस ट्रेन का नंबर क्या है और वो किस प्लेटफॉर्म पर आकर रुकेगी. आपने ये भी ऑब्जर्व किया ही होगा कि वो एक महिला की बहुत सधी हुई आवाज में होने वाला अनाउंसमेंट होता है. बहुत सालों अगर आप ऐसे अनाउंसमेंट सुनते आ रहे हैं तो आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि वो किसी महिला की आवाज में डब अनाउंसमेट नहीं हैं, बल्कि एक पुरुष की आवाज में होने वाली अनाउंसमेंट हैं.

गजब:- सिर्फ तौलिया लपेटकर 4 लड़कियों ने किया मेट्रो में सफर, साथ सेल्फी लेने लगे बूढ़े-जवान

यहां देखें वीडियो 

गजब:- चलती ट्रेन की छत पर लड़की ने किया ऐसा काम, देख किसी ने पकड़ा सिर, तो किसी को याद आया 'सबवे सर्फर्स' गेम

Advertisement

ये हैं रेलवे के अनाउंसर

अब आप जरूर जानना चाहेंगे कि वो अनाउंसर कौन हैं जो रेलवे के अनाउंसमेंट करते हैं. वो भी एक महिला की आवाज में इतना बखूबी तरीके से बोलते हैं कि कोई भी आवाज से धोखा खा जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक, ये आवाज 24 साल के युवा श्रवण अडोडे की है, जिन्होंने एक बार महिला की आवाज में ये अनाउंसमेंट डब किया. और उसके बाद से वही भारतीय रेलवे की आवाज निकालते हैं. उनकी आवाज में डब होने के बाद हर रेलवे स्टेशन पर उन्हीं का बोला गया अनाउंसमेंट जरूरत पड़ने पर प्ले होता है. 

Advertisement

गजब:- लाल जोड़े में ट्रेन के फर्श पर बैठकर सफर करती नजर आई महिला, वायरल फोटो पर लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

Advertisement

ऐसे बदलता है ट्रेन का नाम

भारतीय रेलवे ने श्रवण अडोडे की आवाज में एक बेसिक मैसेज रिकॉर्ड करवाया है. उसके अलावा बाकी ट्रेन्स और स्टेशन के नाम भी रिकॉर्ड हैं, जिन्हें जगह और जरूरत के हिसाब से डिजिटली मिक्स किया जाता है और फिर उसे प्ले कर दिया जाता है. उसके बाद वही आवाज आपको हर स्टेशन पर सुनाई देती है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, कितनी अच्छी तरह से महिला की आवाज में ये मैसेज डब किया है. एक अन्य यूजर ने इस बात पर खुशी जताई कि, वो खुद श्रवण अडोडे से मिल भी चुका है.

Advertisement

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
Syria Civil War | ड्रोन: तबाही का नया पैगाम, बदल दिया दुनिया में युद्ध का मैदान | NDTV Xplainer