कुत्ते के पैर पकड़कर उसके साथ आराम से लेटा था कबूतर, वीडियो ने जीता लोगों का दिल, बोले- ये है सच्ची दोस्ती

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता और एक कबूतर एकसाथ बड़े प्यार से लेटकर आराम कर रहे हैं. दोनों का ये वीडियो देखने में बेहद क्यूट है. कुत्ते और कबतूर की दोस्ती के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुत्ते के पैर पकड़कर उसके साथ आराम से लेटा था कबूतर

इंसानों की तरह ही जानवरों में भी प्रेम की भावना होती है, इसका उदाहरण तो आपने पहले भी कई बार देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी कुत्ते और कबूतर की दोस्ती देखी है. नहीं देखी तो अब देख लीजिए. क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता और एक कबूतर एकसाथ बड़े प्यार से लेटकर आराम कर रहे हैं. दोनों का ये वीडियो देखने में बेहद क्यूट है. कुत्ते और कबतूर की दोस्ती के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेड पर कुत्ता लेटा हुआ है और उसके साथ ही कबूतर भी लेटा है और कबूतर ने कुत्ते के पैर पकड़े हुए हैं. दोनों बड़े आराम और प्यार से एक-दूसरे के साथ लेटे हुए हैं. देखकर दोनों को ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.

लोगों के ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. क्योंकि ये वीडियो है ही इतना प्यारा. इस वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी दोस्ती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story