छोटी सी बच्ची की फ्लेक्सिबिलिटी देख हैरत में पड़े नेटिजन्स, बोले- लगता है शरीर में नहीं है हड्डियां

कमाल के करतब दिखाती बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह ऐसे ऐसे करतब कर रही है कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा लें रहे हैं, उसकी बॉडी में गजब की फ्लेक्सिबिलिटी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दुनिया में होनहारों की कमी नहीं है, एक ऐसी ही बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी उसे 'रबर गर्ल' कहेंगे. बच्ची तरह तरह के स्टंट कर रही है, जो लोगों को हैरान करने वाले हैं. कमाल के करतब दिखाती बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह ऐसे ऐसे करतब कर रही है कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा लें रहे हैं, उसकी बॉडी में गजब की फ्लेक्सिबिलिटी है.

वायरल वीडियो किसी ट्रेनिंग सेंटर का लग रहा है, जहां बच्चों को फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है. इस बच्ची की उम्र 5 या 6 साल के आस-पास की लग रही है, वीडियो में वह जिमनास्टिक के बेहतरीन पोज दे रही है. इसके अलावा गजब के स्टंट दिखाती ये बच्ची कभी अपने पैरों से अपने माथे को छूते हुए उसे घुमाती है, तो कभी पूरे शरीर को रोल करते हुए गुलाटी मारती है. ये बच्ची जमीन पर लेट कर अपने धड़ को स्थिर रख कमर और पैरों को ऐसे राउंड घूमाती है, जैसे घड़ी की सुई घूमती है. अचरज में डाल देने वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लंबी अवधि के लक्ष्य छोटी उम्र से ही शुरू हो जाते हैं'.


वीडियो को Tansu Yegen के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, इसे करीब 6 लाख बार देखा चा जुका है. वहीं वीडियो पर 13 हजार से अधिक लाइक्स और 3 हजार से अधिक रिट्वीट्स हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग कह रहे हैं कि लड़की के शरीर में हड्डियां ही नहीं है, ऐसा लगता है. एक यूजर ने लिखा, आखिरी स्टंट देख कर लगता है कि उसने अपनी हड्डियों को लॉकर में रख दिया है.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh से Maharashtra तक Garba Guidelines पर बवाल, Love jihad एंगल पर उठे सवाल | VHP