डॉगीज के बीच ऐसा कॉम्पिटिशन देख चौंक गए लोग, बोले- जीतने के लिए कुछ भी करेगा

ऐसा रूप जिसे देख कई बार हम और आप चौंक जाते हैं. दो डॉगीज का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉगी कुछ अजीब बिहेव करता दिखता है. चलिए आप भी इस मजेदार वीडियो पर नजर डालिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

जानवरों का व्यवहार कई बार थोड़ा अजीब और अनिश्चित हो जाता है. कई बार तो उनके व्यवहार को देख कर हंसी भी आती है. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिनमें जानवरों का अलग ही रूप नजर आता है. ऐसा रूप जिसे देख कई बार हम और आप चौंक जाते हैं. दो डॉगीज का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉगी कुछ अजीब बिहेव करता दिखता है. चलिए आप भी इस मजेदार वीडियो पर नजर डालिए.

वायरल हॉग नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो में आप दो डॉगीज को देख सकते हैं. इसमें एक डॉगी जो अपने सामने रखे बर्तन से झटपट पानी पीता नजर आता है, लेकिन दूसरा डॉगी पानी पीने की बजाय गिरा रहा होता है. ऐसा लगता है दोनों के बीच ये कॉम्पिटिशन चल रहा है कि पानी का बर्तन पहले कौन खाली करेगा. दूसरा वाला डॉगी जल्दी-जल्दी अपने बर्तन से पानी को खाली करते हुए नीचे गिरा रहा होता है, उसे बस इस बात की धुन होती है कि उसे अपना बर्तन पहले खाली कर इस कॉम्पिटिशन को जीतना है. वहीं एक डॉगी चुपचाप अपना पानी पी रहा होता है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इसके साफ्टवेयर में गड़बड़ी है, इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे सिखाने की जरूरत है, कुत्ते को कैसे बिहेव करना है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, जीतने के लिए कुछ भी करना है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaaiye Aap Kahan Jaayenge Film Review: महिलाओं को घर से बाहर टॉयलेट ना मिलने का मुद्दा उठाती फ़िल्म