लोगों के जी का जंजाल बनी ये वायरल तस्वीर, दिमाग के घोड़े दौड़ाने पर भी नहीं मिला रहा सही जवाब

जब इस तस्वीर को स्क्रॉल किया जाता है तो इस तस्वीर का कुछ हिस्सा भी हिलने-डुलने लगता है. तस्वीर (Photo) में असल पेंच यही है कि ज्यादातर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि बॉक्स (Box) में दिख रही ऑरेंज इमोजी हिल रही है या फिर बॉक्स.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:

इंटरनेट (Internet) की दुनिया में अक्सर कई ऐसी तस्वीर (Photos) ऐसी आ जाती हैं जो लोगों का दिमाग चकरा देती है. दरअसल इन तस्वीर में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है. जिसके जरिए लोगों की तेज नजरें परखने का दावा किया जाता है. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स के लिए एक नया चैलेंज आया है. वायरल (Viral) हो रही एक तस्वीर में एक ऑरेंज इमोजी (Orange Emoji) नजर आ रही है, लेकिन इसी में कुछ ऐसा दिख रहा है, जिसने लोगों का दिमाग घुमा दिया.

सोशल मीडिया पर जो तस्वीर लोगों की नजर परखने का दावा कर रही है, उसमें एक ऑरेंज इमोजी नजर आ रही है. ये इमोजी एक बॉक्स में है. लेकिन कमाल की बात ये है कि जब इसे स्क्रॉल किया जाता है तो इस तस्वीर का कुछ हिस्सा भी हिलने-डुलने लगती है. अब तस्वीर (Photo) में असल पेंच यही है कि कुछ लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि बॉक्स (Box) में दिख रही ऑरेंज इमोजी हिल रही है या फिर बॉक्स. इसी तस्वीर को शेयर कर कही ये लोग ये जानने की कोशिश में लगे हैं कि आखिर इसके पीछे का सच क्या है.

Advertisement

.ये भी पढ़ें: कचौरी खाने के चक्कर में लोकोपायलट ने बीच फाटक पर रोक दी ट्रेन, वायरल वीडियो देख चकरा गए लोग

इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने लिखा कि मुझे तो ऑरेंज इमोजी ही हिलती दिख रही है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि असल में ऑरेंज इमोजी (Emoji) अपनी जगह से एकदम नहीं हिल रही. लेकिन उसके पीछे जो बॉक्स है वो जरूर हिल रहे हैं. इसलिए लोगों को कंफ्यूजन हो रहा है कि आखिर दोनों में से कौन से कौन हिल रहा है. नतीजतन ये फोटो सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर करनी शुरू कर दी. ये फोटो opticalillusionss नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है. जो कि लोगों की दिलचस्पी की वजह बनी हुई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर SC का दिल्ली सरकार से सवाल, GRAP-3 पहले लागू क्यों नहीं किया? | AQI