SpiceJet के पायलट ने अपने शायराना अंदाज से फिर जीता यात्रियों का दिल, देशभक्ति पर सुनाई कविता

इस कवि पायलट की हिंदुस्तान पर बोली गई ये कविता जमकर वायरल हो रही है. वीडियो पर महज एक दिन में ढाई लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फ्लाइट में देशभक्ति पर कविता सुनाता पायलट.

स्पाइस जेट के पोयटिक पायलट मोहित तेवतिया ने एक बार फिर अपनी कविता से लोगों को खूब इंप्रेस किया है. 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहित ने अपनी एयरलाइन्स में हमेशा की तरह कविता के अंदाज में अनाउंसमेंट किया और देश पर एक बेहतरीन कविता भी पढ़ी. इस कवि पायलट की हिंदुस्तान पर बोली गई ये कविता जमकर वायरल हो रही है. वीडियो पर महज एक दिन में ढाई लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.

देश की शान पर सुनाई कविता

इंस्टाग्राम पर पोएटिक पायलट के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में पायलट मोहित देश की आजादी और विकास पर एक खूबसूरत कविता बोलते सुनाई दे रहे हैं. अंग्रेजों की मनमानी से लेकर देश की आजादी और आज देश के चांद तक पहुंचने पर मोहित कविता कहते हैं. अपनी कविता के जरिए वो भगत सिंह जैसे शहीदों को भी याद करते हैं और इंस्टाग्राम और फेसबुक की भी बात करते हैं. आखिर में सनी देओल की स्टाइल में हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- ऐसे ही लिखते रहो, उड़ते रहो

पोएटिक पायलट के इस वीडियो पर 2 लाख 68 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग मोहित की खूबसूरत कविता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाग्यशाली हैं वे जो आपके साथ उड़ते हैं. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. लिखते रहो, उड़ते रहो, अपने सभी सपने हासिल करो.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मैं उस फ्लाइट में था, ऐसी कविता सुनना सच में बेहद खूबसूरत था.' वहीं एक बच्चे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सर क्या में इस कविता की कुछ लाइन्स को अपने स्कूल की स्पीच में जोड़ सकता हूं, जिसे जवाब देते हुए मोहित ने लिखा, बिल्कुल.'

Advertisement

ये भी देखें- अक्षय कुमार को चांटा मारने पर मिलेगा 10 लाख का इनामा!

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने