नेपाल के दशईं फेस्टिवल में भगवान श्रीगणेश और श्रीकृष्ण के भजन गाते हुए झूमे लोग, लोगों ने कहा- ये है इंडियन कल्चर का जादू

आजकल विदेश में रहने वाले लोग शौक से इंडियन फेस्टिवल में शामिल होते दिखते हैं. हाल ही में नेपाल के दशईं फेस्टिवल के दौरान लोग भजन गाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेपाल के दशईं फेस्टिवल में भगवान श्रीगणेश और श्रीकृष्ण के भजन गाते हुए झूमे लोग, लोगों ने कहा- ये है इंडियन कल्चर का जादू
नेपाल में भक्ति में डूबे लोग, गाया भजन, वीडियो वायरल

इंडियन कल्चर और क्राफ्ट तेजी से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रही है. आजकल विदेश में रहने वाले लोग शौक से इंडियन फेस्टिवल में शामिल होते हैं और इंडियन म्यूजिक और डांस के मजे लेते नजर आते हैं. हाल ही में नेपाल के टिकटॉकर और म्यूजिशियन नरेश लिंबू भजन गाते नजर आए हैं.  इन भजनों को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग झूमने को मजबूर हो रहे हैं और भारतीय संस्कृति का गुणगान कर रहे हैं.

नेपाल के फेस्टिवल में श्रीगणेश और श्रीकृष्ण के भजन

Naresh Limbu के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में नरेश लिंबू एक ग्रुप के साथ भजन गाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कमर में ढोल पहनकर उसकी थाप पर कई लोकप्रिय भजनों को सुर दिया. उनके साथ के लोग भी उतनी ही श्रद्धा से भजनों को गाया. ग्रुप ने जय-जय श्रीगणेश देवा और हरे-हरे कृष्णा भजन गाया और जयकारे भी लगाए गए. यह वीडियो नेपाल में दशहरा के अवसर पर मनाए जाने वाले दशईं फेस्टिवल का है. वीडियो में सूट-बूट पहने और सिर पर नेपाली टोपी लगाए युवाओं का ग्रुप पूरे जोश से भजन गाता है और श्रीगणेश भगवान और श्रीराम की जय जयकार करता है नजर आता है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

भारतीयों को गर्व

दो सप्ताह पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े 5 लाख लोगों ने पसंद किया है, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. लोगों ने इसे हिंदू और भारतीय संस्कृति की बढ़ती लोकप्रियता का असर बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या बात है, दुनिया में डंका बज गया है, अब हर घर में जय श्री राम.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तो इसलिए इंडिया ग्रेट है, हम लोग लकी है कि हम इंडियन हैं.'

Featured Video Of The Day
PM Modi In Pakistani Airspace: Paris जाते हुए उन 46 Minutes में कौन दे रहा था पीएम मोदी को Security?