185 लोगों की ज़िंदगी बचाने वाली कैप्टन मोनिका खन्ना को सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं सलाम

वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान में आग की चिंगारी निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. इस आपातकाल स्थिति में पायलट ने जिस तरह से विमान की लैंडिंग कराई और सूझबूझ का परिचय दिया वो काबिले-तारीफ है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस लेंडिंग में फ्लाइट पायलट मोनिका खन्ना का महत्वपूर्ण योगदान था.

19 जून को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-723 की रविवार को बिहार के पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. जानकारी के मुताबिक, विमान में आग लग गई थी. इस विमान में 185 लोग सवार थे. विमान के उड़ान भरने के बाद ही आग लगने के कारण पटना में ही एमरजेंसी लैंडिंग हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंजन में आग लगने के कारण लोगों की सांसें अटक गई थी, मगर पायलट ने बहुत ही ईमानदारी और हिम्मत से विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाकर लोगों की जान बचाई है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमान में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर इसके कई फुटेज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान में आग की चिंगारी निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. इस आपातकाल स्थिति में पायलट ने जिस तरह से विमान की लैंडिंग कराई और सूझबूझ का परिचय दिया वो काबिले-तारीफ है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है. इस लेंडिंग में फ्लाइट पायलट मोनिका खन्ना का महत्वपूर्ण योगदान था. फ्लाइट की कमान जिनके हाथों में थी वो कैप्टन मोनिका खन्ना हैं. इनके सहयोगी Balpreet Singh Bhatia थे. दोनों ने बिना घबराए हुई फ्लाइट की सफल लैंडिंग करवाई.

देखें ट्विट्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement


मोनिका खन्ना स्पाइसजेट लिमिटेड में एक उच्च योग्य पायलट हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, उन्हें यात्रा करना पसंद है और फैशन में उनकी गहरी रुचि है. रविवार को जब स्पाइसजेट स्पाइसजेट बोइंग 737 के एक इंजन में आग लग गई, तो कैप्टन मोनिका खन्ना ने प्रभावित इंजन को बंद कर दिया था.  

Advertisement

वीडियो देखें- Icons of Bharat के तीसरे एपिसोड में तान्या साध को श्रेष्ठ आइकॉन का सम्‍मान

Featured Video Of The Day
Dense Fog in North India:बढ़ते कोहरे से कई शहरों में ट्रैफिक बाधित, देरी से चल रही Trains और Flights